लॉ एंड ऑर्डर पर DGP अनुराग गुप्ता का बड़ा बयान, बोले- जेल से माफिया आपराधिक घटना की बना रहे रणनीति।
लॉ एंड ऑर्डर पर DGP अनुराग गुप्ता का बड़ा बयान, बोले- जेल से माफिया आपराधिक घटना की बना रहे रणनीति।

रांची के बरियातू और हजारीबाग में हाल ही में घटी घटनाओं को लेकर झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता ने महत्वपूर्ण बयान दिया है। उन्होंने रांची में कोयला कारोबारी पर गोली चलने की घटना पर कहा कि “रांची में जो घटना घटी है, उसमें अपराधियों की पहचान कर ली गई है और जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।”
वहीं, हजारीबाग में एनटीपीसी के डीजीएम की हत्या के मामले में डीजीपी ने कहा, “हमने एक विशेष टीम का गठन किया है, जो इस मामले की जांच में जुटी हुई है। पुलिस पूरी तरह से इस पर काम कर रही है।”
डीजीपी ने राज्य में अपराधों की बढ़ती घटनाओं पर भी चिंता जताई और बताया कि “झारखंड में जितने भी अपराध हो रहे हैं, अधिकांश की साजिश जेल के अंदर हो रही है। हमने जेलों में छापेमारी भी की है और जो भी अपराधी इस साजिश में शामिल हैं, उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।”
डीजीपी ने सख्त कार्रवाई की बात करते हुए कहा कि “हम किसी को भी नहीं छोड़ेंगे और सभी अपराधियों को पकड़ने का काम करेंगे।”