हजारीबाग में सरकारी अधिकारी की हत्या से हजारीबाग के कानून व्यवस्था पर सवाल ? एनटीपीसी के GM ने कहा की एक सरकारी अधिकारी का किसी दूसरे चीजों से क्या लेना देना हत्या सिर्फ दहशत फैलाने के लिए हुई है
हजारीबाग में सरकारी अधिकारी की हत्या से हजारीबाग के कानून व्यवस्था पर सवाल ? एनटीपीसी के GM ने कहा की एक सरकारी अधिकारी का किसी दूसरे चीजों से क्या लेना देना हत्या सिर्फ दहशत फैलाने के लिए हुई है
झारखंड के हजारीबाग में कटकमसांडी रेलवे साइडिंग में एनटीपीसी के DGM डिस्पैच कुमार गौरव की हत्या ने झारखंड के कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं एक सरकारी अधिकारी की हत्या ने पूरे झारखंड को झकझोर कर रख दिया है झारखंड में कानून का राज है या फिर अपराधियों का
NTPC केरेडारी कोल माइंस के DGM की गोली मारकर हत्या Update
जिस तरह से हजारीबाग में एक सरकारी अधिकारी की हत्या की गई ठीक एक दिन पहले रांची में एक कोयला कारोबारी की भी गोली मारकर हत्या करने की कोशिश हुई हालांकि फिलहाल वह इलाजरत है लेकिन अपराधियों ने दिनदहाड़े जिस तरह उन पर फायरिंग की उस अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ नजर आता है रांची में जिस कोयला कारोबारी की हत्या की कोशिश हुई उनका नाम विपिन मिश्रा है और बताया जाता है कि कुछ दिन पहले उन्होंने हजारीबाग में ही ट्रांसपोर्टिंग का काम लिया है और अमन साहू गिरोह का लेवी मांगने का दबाव उन पर लगातार आ रहा था
हजारीबाग के केरेडारी में NTPC के DGM डिस्पैच कुमार गौरव की गोली मारकर हत्या, सनसनी देखे वीडियो
फिलहाल हजारीबाग में डीएम डिस्पैच कुमार गौरव की हत्या के मामले में पुलिस अभी तक कुछ भी नहीं बोल रही है लेकिन एनटीपीसी के GM ने कुमार गौरव के हत्या पर दुख जताया और बताया कि एक सरकारी अधिकारी का बाकी चीजों से क्या लेना देना सिर्फ दहशत फैलाने के लिए शायद यह घटना हुई है पुलिस इसकी जांच करेगी लेकिन हम लोग भी अपने उच्च स्तरीय अधिकारियों से बात करेंगे और पूरे मामले की जानकारी देंगे फिलहाल सबसे पहले कुमार गौरव के परिवार के साथ पूरा एनटीपीसी को खड़ा होना है ताकि कुमार गौरव के परिवार को ऐसा ना लगे की एनटीपीसी के अधिकारी या कोई भी कर्मचारी कुमार गौरव के परिवार के साथ नहीं खड़े हैं
चान्हो में साधु की हत्या के बाद दूसरे दिन पसरा रहा सन्नाटा
वहीं दूसरी ओर सांसद निशिकांत दुबे ने सरकार को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था ध्वस्त है और सरकार सिर्फ बांग्लादेशी घुसपैठियों को नागरिकता देने में लगी है।*
सांसद निशिकांत दुबे ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा “झारखंड में कांग्रेस सरकार , क़ानून व्यवस्था ध्वस्त,अभी NTPC के DGM को हजारीबाग में गोली मार कर हत्या । सरकार को केवल बांग्लादेशी घुसपैठिया को नागरिकता देना है, भ्रष्टाचार की देन यह हत्या है।