20250308 124611

डुप्लिकेट ईपीआईसी नंबरों की समस्या का तीन महीने में करेंगे समाधान : चुनाव आयोग

डुप्लिकेट ईपीआईसी नंबरों की समस्या का तीन महीने में करेंगे समाधान : चुनाव आयोग

नई दिल्ली। भारत निर्वाचन आयोग आयोग यानी इलेक्शन कमीशन ने  दशकों पुरानी डुप्लिकेट मतदाता पहचान पत्र (ईपीआईसी) नंबरों की समस्या को तीन महीने में हल कर लेने का दावा किया है ।  चुनाव आयोग ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि भारत का मतदाता सूची दुनिया का सबसे बड़ा मतदाता डेटाबेस है, जिसमें 99 करोड से अधिक मतदाता पंजीकृत है।

हजारीबाग के केरेडारी में NTPC के DGM डिस्पैच कुमार गौरव की गोली मारकर हत्या, सनसनी देखे वीडियो

चुनाव आयोग मतदाता सूचियों को अपडेट करने के लिए हर साल वार्षिक विशेष सारांश संशोधन (एसएसआर) अभ्यास आयोजित करता है, जो हर साल अक्टूबर-दिसंबर की अवधि के दौरान होता है और अगले महीने जनवरी में अतिम रोल प्रकाशित किए जाते हैं। चुनाव वाले राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों के लिए चुनाव से पहले एसएसआर भी आयोजित किया जाता है।

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं को सौगात, खटाखट खाते में आएंगे 7500 रुपया

हाल ही में संपन्न एसएसआर 2025 के लिए 07 अगस्त, 2024 को सूची जारी की गई थी और अंतिम रोल 06-10 जनवरी, 2025 के दौरान प्रकाशित किए गए थे। आयोग ने इसकी पारदर्शी प्रक्रिया को समझाते हुए कहा है कि प्रत्येक बूथ पर राज्य सरकार के अधिकारियों के बीच निर्वाचन पंजीकरण अधिकारी द्वारा एक बूथ स्तरीय अधिकारी नियुक्त किया जाता है। प्रत्येक बूथ पर राजनीतिक दलों को बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) नियुक्त करने का भी अधिकार है।

Screenshot 20250308 123653

सभी बीएलए को संबंधित बूथ की मतदाता सूची को सत्यापित करने और विसंगति होने पर शिकायत दर्ज करने का अधिकार है। घर-घर जाकर क्षेत्र सत्यापन करने के बाद संबंधित बीएलओ संबंधित ईआरओ को इसकी सूची प्रस्तुत करता है। उपरोक्त तथ्यों को संज्ञान में लेने के बाद ईआरओ मतदाता सूची के अद्यतनीकरण के लिए प्रत्येक मतदाता के विवरण का सत्यापन करतें है। तैयार किए गए ड्राफ्ट मतदाता सूची को वेबसाइट पर प्रकाशित किया जाता है और राजनीतिक दलों और जनता को भी उपलब्ध कराया जाता है।

डीपीएस रांची की वैष्णवी स्वधा अंडरग्रेजुएट कॉमन एंट्रेंस एग्जामिनेशन फॉर डिजाइन में ऑल इंडिया रैंक 12 के साथ सफल

ड्राफ्ट मतदाता सूची के सत्यापन और एक महीने की अवधि के दौरान प्राप्त किसी भी दावे और आपत्तियों के निपटारे के बाद ही अंतिम सूची प्रकाशित की जाती है। यदि किसी व्यक्ति को कोई आपत्ति है, तो उसके पास जनप्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 की धारा 24 (ए) के तहत डीएम/जिला कलेक्टर/कार्यकारी मजिस्ट्रेट के समक्ष प्रथम अपील दायर करने का विकल्प है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via