डीपीएस रांची की वैष्णवी स्वधा अंडरग्रेजुएट कॉमन एंट्रेंस एग्जामिनेशन फॉर डिजाइन में ऑल इंडिया रैंक 12 के साथ सफल
डीपीएस रांची की वैष्णवी स्वधा अंडरग्रेजुएट कॉमन एंट्रेंस एग्जामिनेशन फॉर डिजाइन में ऑल इंडिया रैंक 12 के साथ सफल
डीपीएस रांची की कक्षा बारहवीं की छात्रा वैष्णवी स्वधा ने अंडरग्रेजुएट कॉमन एंट्रेंस एग्जामिनेशन फॉर डिजाइन 2025 में प्रभावशाली ऑल इंडिया रैंक 12 प्राप्त करके विद्यालय का नाम रोशन किया है। अंडरग्रेजुएट कॉमन एंट्रेंस एग्जामिनेशन फॉर डिजाइन परीक्षा का आयोजन आई.आई. टी, बॉम्बे द्वारा बैचलर ऑफ डिजाइन कोर्स में नामांकन हेतु किया जाता है।
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं को सौगात, खटाखट खाते में आएंगे 7500 रुपया
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य डॉ. आर.के. झा ने वैष्णवी को उनकी उपलब्धि पर बधाई दी। उन्होंने कहा, “अंडरग्रेजुएट कॉमन एंट्रेंस एग्जामिनेशन फॉर डिजाइन में उनकी उल्लेखनीय सफलता के लिए वैष्णवी स्वधा को हार्दिक बधाई। निःसंदेह उनकी उपलब्धि हमारे छात्रों की प्रतिभा और क्षमता का एक शानदार उदाहरण है। हमें उन पर गर्व है और उनके भविष्य के प्रयासों के लिए उन्हें शुभकामनाएं देते हैं”।