20250309 124436

हजारीबाग के DGM के पैतृक गांव में पसरा सन्नाटा

हजारीबाग एनटीपीसी के DGM कुमार गौरव की शनिवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई इस घटना के बाद नके पैतृक गांव एकंगरसराय में सन्नाटा पसर गया है कुमार गौरव नालंदा जिले के एकंगसराय गांव के रहने वाले थे

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की बिगड़ी तबीयत, दिल्ली एम्स में चल रहा इलाज

वह नालंदा संसदीय क्षेत्र के पूर्व सांसद स्वर्गीय रामस्वरूप प्रसाद के बड़े भाई रामेश्वर प्रसाद सिंह के इकलौते पुत्र थे  । पूर्व सांसद रामस्वरूप प्रसाद के बेटे  राहुल ने बताया कि कुमार गौरव बचपन से ही पढ़ने लिखने में काफी तेज थे

चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला, भारत की जीत के लिए देशभर में पूजा-अर्चना कर रहे फैंस

उनके पिता दो भाई रामस्वरूप प्रसाद और रामेश्वर प्रसाद सिंह दोनों समाज के लिए काम करने वाले व्यक्ति थे फिलहाल वे दोनों अब इस दुनिया में नहीं है

हजारीबाग में सरकारी अधिकारी की हत्या से हजारीबाग के कानून व्यवस्था पर सवाल ? एनटीपीसी के GM ने कहा की एक सरकारी अधिकारी का किसी दूसरे चीजों से क्या लेना देना हत्या सिर्फ दहशत फैलाने के लिए हुई है

कुमार गौरव के पिता रामेश्वर प्रसाद सिंह गांव के प्रतिष्ठित समाज सेवकों में एक व्यक्ति थे कुमार गौरव ने BIT सिंदरी से इंजीनियरिंग पास किया था ।  कुमार गौरव की पहली पोस्टिंग दादरी में बतौर इंजीनियर के रूप में हुई थी दूसरी पोस्टिंग रीगा में । कुमार की तीसरी पोस्टिंग  सिंगरौली मध्य प्रदेश में DGM के पद पर थी । जिसके बाद वे NTPC हजारीबाग के लिए ट्रांसफर किये गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via