siberian bird

बोकारो में बर्ड फ्लू ने दी दस्तक,अलर्ट हुआ प्रशासन।

 

बोकारो में बर्ड फ्लू ने दी दस्तक,अलर्ट हुआ प्रशासन।

बोकारो में एच फाइव एन वन की हुई पुष्टि, 10 किमी तक कुक्कुट उत्पाद एवं अण्डा की खरीद बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध उपायुक्त के निर्देश पर रेपिड रिस्पांस टीम एवं क्विक रिस्पांस टीम गठित, आस – पास की परिधि में सैंपल जांच शुरू

एनआइएचएसएडी,भोपाल में राजकीय कुक्कुट प्रक्षेत्र, बोकारो के कुक्कुट प्रक्षेत्र मुर्गियों में जॉच किये गये नमूनों में बर्ड फ्लू (H5N1 Avian Influenza) की पुष्टि हुई है।
एहतियात के तौर पर राजकीय कुक्कुट प्रक्षेत्र, बोकारो के कुक्कुट प्रक्षेत्र (संक्रमित क्षेत्र) से 10 (दस) किलोमीटर की परिधि में किसी भी जिंदा / मृत कुक्कुटों / कुक्कुट उत्पाद एवं अण्डा का खरीद-बिक्री पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।
जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ. मनोज मणी ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इसके परिवहन पर भी अगले आदेश तक रोक रहेगी।

हजारीबाग के DGM के पैतृक गांव में पसरा सन्नाटा

उधर, उपायुक्त के निर्देश पर जिला पशुपालन विभाग अलर्ट पर है। विभाग द्वारा इसकी कड़ी निगरानी की जा रही है। विभाग स्थिति से निपटने को लेकर तैयार है। विभाग द्वारा पशु चिकित्सकों एवं कर्मचारियों की जिला एवं प्रखंड स्तरीय रेपिड रिस्पांस टीम (आर.आर.टीम) /क्विक रिस्पांस टीम (क्यूआरटी) गठित किया गया है।
डॉ मनोज मणि ने बताया कि परिधि के अंदर मुर्गियों/ कुक्कुट का सैंपल जांच किया जा रहा है।

चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला, भारत की जीत के लिए देशभर में पूजा-अर्चना कर रहे फैंस

उन्होंने जिले के मुर्गी पालकों से अपील किया है कि अगर अचानक उनके यहां मुर्गियों/ कुक्कुट की अचानक मौत होती है,तो वह अविलंब इसकी सूचना जिला एवं प्रखंड स्तरीय आर आर टीम एवं क्यू आर टीम को सूचित करें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via