20250309 130909

परिसीमन 2026 ड्राफ्ट के विरोध में होने वाली बैठक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन होंगे शामिल

परिसीमन 2026 ड्राफ्ट के विरोध में होने वाली बैठक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन होंगे शामिल

झारखंड में परिसीमन 2026 को होना है इसको लेकर अभी से राजनीति शुरू हो गई है झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने परिसीमन को लेकर झामुम की नाराजगी जाहिर की उन्होंने बताया कि परिसीमन का जो ड्राफ्ट पार्टी को मिला है वह  समझ अब परे है और चौंकाने वाला है

बोकारो में बर्ड फ्लू ने दी दस्तक,अलर्ट हुआ प्रशासन।

सुप्रियो भट्टाचार्य ने आरोप लगाया कि परिसीमन के लिए केंद्र ने पूर्व पूर्वोत्तर और दक्षिण भारत के मूलवासी आदिवासी दलित और अल्पसंख्यकों के चुनावी राजनीति में दखल को पूरी तरह से समाप्त करने का मन बना लिया है  उन्होंने Pc करते हुए  बताया कि वर्तमान में 543 सीटों को कई गुना बढ़कर 846 करने का केंद्र सरकार का ड्राफ्ट है यह ड्राफ्ट 2001 की जनसंख्या के आधार पर बनाया गया है यानी  इसमें 25 साल का गैप है।

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की बिगड़ी तबीयत, दिल्ली एम्स में चल रहा इलाज

इस गैप को नजर अंदाज नहीं किया जा सकता सुप्रिया भट्टाचार्य ने बताया कि पार्टी को जो ड्राफ्ट मिले हैं उसमें 10 राज्य ऐसे हैं जहां परिसीमन के बाद कल 846 सीटों की संख्या में 647 सीट होगी यानी 76. 48% यानी वर्तमान में 29 राज्यों में केवल 10 राज्य के प्रतिनिधि 76% से ज्यादा रहेंगे इन राज्यों में यूपी की सीट 80 से बढ़कर 143 हो जाएगी बिहार के 40 से 79 हो जाएगी एमपी के 29 से 52 गुजरात के 26 से 43 राजस्थान के 25 से 50 महाराष्ट्र के 48 से 76 तमिलनाडु के 39 से 49 कर्नाटक के 28 से 41 और आंध्र प्रदेश के 42 से 54 और पश्चिम बंगाल के 42 से 60 हो जाएंगे इस तरह से प्रस्तावित परिसीमन पूर्वी भारत पूर्वोत्तर भारत और दक्षिण भारत को नजरअंदाज करता हुआ दिखाई देता है

हेमंत सोरेन ने मइयां समान योजना की 3 महीने की राशि एक साथ जारी की

सुप्रियो ने बताया कि पूर्वोत्तर भारत की कई ऐसी जगह है जहां भारतीय जनता पार्टी की सीटों की संख्या कम है उन्हें नए परिसीमन में नजरअंदाज कर दिया गया है और यही कारण है कि परिसीमन को लेकर 2026 के प्रस्तावित ड्राफ्ट के विरोध में 22 मार्च को तमिलनाडु की चेन्नई में एक बड़ी बैठक होने वाली है इसमें झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी शिरकत करेंगे जाहिर है या बैठक तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने बुलाई है बैठक में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी उड़ीसा के मुख्यमंत्री मोहन मांझी को भी बुलाया गया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via