हजारीबाग के केरेडारी में NTPC के DGM डिस्पैच कुमार गौरव की गोली मारकर हत्या, सनसनी देखे वीडियो
हजारीबाग
NTPC केरेडारी के DGM डिस्पैच कुमार गौरव की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है । कुमार गौरव एनटीपीसी के केरेडारी स्थित कार्यालय में DGM डिस्पेच के पद पर कार्यरतथे ।
बताया जाता है की हजारीबाग से जाने के दौरान फतहा के पास घटी घटना को अपराधियों ने अंजाम दिया है।
अपराधियों ने गौरव पर तीन राउंड फायरिंग की है इस घटना के बाद से NTPC के अधिकारियों के सुरक्षा पर सवाल उठने शुरू हो गए है । फिलहाल मृतक का शव एचजेडबी आरोग्यम अस्पताल में है और हजारीबाग ली पुलिस घटनास्थल पर पहुँच कर जांच में जुट गयी है । खुद हजारीबाग के Sp मामले की जांच कर रहे है । इस घटना को लेकर क्षेत्र में दहशत वयाप्त है
बता दें कि पहले भी एनटीपीसी के अधीन कंपनियों के कर्मचारियों पर इस तरह की गोलीबारी की वारदात की गई है जिनमें मौत भी हो चुकी है । पहले लेवी की घटना को लेकर इस तरह की वारदात हुई है इस बार किस बात को लेकर गोलीबारी में हत्या की गई है पुलिस जल्द ही इसका भी खुलासा करेगी।
Update continue