20250310 154639

DGM कुमार गौरव की हत्या के बाद NTPC से उत्पादन ठप्प , राज्य को करोड़ो के राजस्व का नुकसान

DGM कुमार गौरव की हत्या के बाद  NTPC से उत्पादन ठप्प , राज्य को करोड़ो के राजस्व का नुकसान

एनटीपीसी से देश के 32 पावर प्लांटों को कोयले की आपूर्ति बंद हो गयी है. आपूर्ति बंद होने का मुख्य कारण डीजएम कुमार गौरव की हत्या के बाद से उत्पादन और ट्रांसपोर्टेशन बंद होना है.

पटाखे के भेंट चढ़ गई तीन मासूम सहित पांच की जिंदगी

गौरतलब है की आठ मार्च 2025 को हजारीबाग जिले के फतहा चौक के पास अपराधियों ने एनटीपीसी के डीजीएम कुमार गौरव की गोली मारकर हत्या कर दी थी. हत्या के बाद से एनटीपीसी का उत्पादन और ट्रांसपोर्टेशन पूरी तरह बंद हो चुकी है. उत्पादन बंद होने से राज्य सरकार को रॉयल्टी मद में प्रति दिन सात करोड़ रुपये की दर से नुकसान होने का अनुमान है. शनिवार से कोयले का उत्पादन बंद होने की वजह से सोमवार तक राज्य सरकार को रॉयल्टी मद में 21 करोड़ रुपये का नुकसान होने का अनुमान है.

One thought on “DGM कुमार गौरव की हत्या के बाद NTPC से उत्पादन ठप्प , राज्य को करोड़ो के राजस्व का नुकसान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via