NTPC केरेडारी कोल माइंस के DGM की गोली मारकर हत्या Update
हजारीबाग में NTPC कोयला परियोजना केरेडारी के डीजीएम रैंक के अधिकारी कुमार गौरव की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है। कुमार गौरव कोयला कटकमसांडी रेलवे साइडिंग के डिस्पैच डिपार्टमेंट के डीजीएम थे। हत्या की खबर मिलते ही पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। जानकारी के मुताबिक पुलिस मैप में के एसपी खुद इस मामले की जांच कर रहे हैं और पुलिसिया सूत्र के मुताबिक कुमार गौरव पर तीन राउंड फायरिंग हुई है
मिली जानकारी के मुताबिक कुमार गौरव शनिवार की सुबह हजारीबाग स्थित अपने घर से अपने कार्यालय जाने के लिए निकले थे। इसी दौरान पहले से घात लगाए अपराधियों ने कटकमदाग थाना क्षेत्र के फतहा चौक के पास बाइक से उनके वाहन को ओवरटेक करते हुए उन पर गोली चला दी।