20210407 195639

एसओपी के नाम पर केवल व्यापारियों को प्रताड़ित करना न्यायसंगत नहीं है : FJCCI.

राँची : संक्रमण से बचाव हेतु जिला प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे सघन जांच अभियान का स्वागत करते हुए फेडरेशन ऑफ झारखण्ड चैंबर ऑफ काॅमर्स एण्ड इन्डस्ट्रीज ने कहा कि व्यवसायी वर्ग भी इस दिशा में जिला प्रशासन का सहयोग देने के लिए तत्पर हैं तथा व्यवसायी प्रत्येक स्तर पर जिला प्रशासन द्वारा जारी सुरक्षा मानकों को पालन कराने के लिए प्रतिबद्धता दिखा रहे हैं किंतु जांच अभियान के नाम पर केवल दुकानदारों को ही साॅफ्ट टार्गेट करना उचित नहीं है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

चैंबर अध्यक्ष प्रवीण जैन छाबडा ने कहा कि संक्रमण की दूसरी लहर से व्यवसायी हतोत्साहित हैं तथा इसे नियंत्रित करने हेतु दुकानदारों द्वारा सभी एसओपी का पालन सुनिश्चित किया जा रहा है। हम इस बात को भलिभांति समझते हैं कि जान है तो जहान है किंतु चेकिंग अभियान के दौरान केवल दुकानदारों को एसओपी का पालन नहीं करने के नाम पर दुकानें सील कर देना न्यायसंगत नहीं है। एसओपी का पालन केवल दुकानों में ही नहीं हो रहा है, ऐसी बात नहीं है। क्या दुकान सील कर देने से महामारी से निजात पाया जा सकता है? यदि ऐसा है तो सभी व्यवसायी स्वेच्छा से ही अपनी दुकानें बंद करने को तैयार हैं। जिला प्रशासन को ऐसे सभी जगहों जहां भीड-भाड अधिक है, पर भी कोविड के नियमों का पालन कराने की सख्ती दिखानी चाहिए। वर्तमान में मामलों की अधिकता को देखते हुए सघन जांच अभियान की आवश्यकता है, इस बात को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है पर यह जांच सभी स्तर पर यहां तक कि रास्ते पर चलते हुए लोगों तक भी होना चाहिए।

चैंबर अध्यक्ष ने यह भी कहा कि चेकिंग के दौरान व्यापारियों को उनके कर्मचारियों की आरटीपीसीआर टेस्ट कराने के लिए बाध्य किया जा रहा है किंतु इस जांच हेतु किसी भी निजी या सरकारी संस्थान में उचित व्यवस्था उपलब्ध नहीं है। ऐसे में इस जांच के लिए व्यापारियों को बाध्य करना कहां तक उचित है। उन्होंने सुझाया कि जिस व्यक्ति को जांच की अधिक आवश्यकता है, केवल उसे ही इस जांच के लिए अनिवार्य किया जाय न कि सभी लोगों के लिए। वर्तमान में समस्या यह है कि कोई व्यक्ति संक्रमित है या नहीं इसकी जांच के लिए भी जांच की आवश्यकता है, ऐसी स्थिति में जब काफी संख्या में लोग बैकलाॅग में है तथा जांच की पर्याप्त व्यवस्था नहीं है तो इस बाध्यता के नाम पर व्यवसायियों को प्रताडित करना उचित नहीं है। जांच कराने के लिए सभी लोग तैयार हैं ऐसे में कहां पर जांच की सम्पूर्ण व्यवस्था है, यह भी व्यापारियों को बताया जाय ताकि लोग जांच करा सकें।

Share via
Send this to a friend