20250716 131405

जमशेदपुर: सावन के पवित्र महीने में नंदी ने पिया दूध , लोग मान रहे चमत्कार, दूध ग्रहण करने की घटना से श्रद्धालुओं में उत्साह, देखे वीडियो

जमशेदपुर: सावन के पवित्र महीने में नंदी ने पिया दूध , लोग मान रहे चमत्कार, दूध ग्रहण करने की घटना से श्रद्धालुओं में उत्साह, देखे वीडियो

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

जमशेदपुर : सावन के पवित्र महीने में जमशेदपुर के परसुडीह स्थित प्राचीन शिव मंदिर में एक आश्चर्यजनक और आस्था से भरी घटना ने श्रद्धालुओं के बीच उत्साह भर दिया है।  दरअसल मंगलवार, 15 जुलाई  की रात को मंदिर में स्थापित नंदी बाबा की प्रतिमा द्वारा श्रद्धालुओं द्वारा अर्पित दूध ग्रहण किए जाने की खबर सामने आई है

इस  घटना की खबर फैलते ही रातों-रात सैकड़ों श्रद्धालु मंदिर प्रांगण में उमड़ पड़े। भक्तों ने दीप जलाकर, पुष्प अर्पित कर और ‘हर हर महादेव’ तथा ‘नंदी बाबा की जय’ के जयकारों के साथ नंदी बाबा के दर्शन किए। मंदिर परिसर भक्ति और उत्साह के जयघोष से गूंज उठा।

 

मंदिर समिति के एक सदस्य ने बताया, “यह कोई साधारण घटना नहीं है। सावन के पवित्र महीने में भगवान शिव और नंदी बाबा की विशेष कृपा परसुडीह के क्षेत्रवासियों पर बरसी है।” श्रद्धालुओं ने बताया कि जब नंदी बाबा की प्रतिमा पर दूध अर्पित किया गया, तो वह धीरे-धीरे अदृश्य होता दिखाई दिया, जो एक अलौकिक और आध्यात्मिक अनुभव था।

हिंदू मान्यताओं में नंदी को भगवान शिव का परम भक्त और वाहन माना जाता है। इस घटना को भक्त सावन के पावन महीने में ईश्वरीय उपस्थिति का संकेत मान रहे हैं। क्षेत्रीय जनमानस में इस चमत्कार को लेकर गहरी श्रद्धा और उत्सुकता देखी जा रही है।

यह घटना न केवल स्थानीय लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी है, बल्कि दूर-दूर से श्रद्धालु इस चमत्कार के साक्षी बनने के लिए मंदिर पहुंच रहे हैं। सावन के इस पवित्र महीने में परसुडीह का यह प्राचीन शिव मंदिर आस्था और भक्ति का केंद्र बन गया है।

 

Share via
Send this to a friend