जमशेदपुर: गणेश उत्सव में 5 किलो लड्डू की रिकॉर्ड 70,000 की बोली, जोगिंदर राव के परिवार ने जीता प्रसाद
जमशेदपुर: गणेश उत्सव में 5 किलो लड्डू की रिकॉर्ड 70,000 की बोली, जोगिंदर राव के परिवार ने जीता प्रसाद
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!जमशेदपुर, 31 अगस्त : जमशेदपुर में गणेश उत्सव की धूम के बीच किताडीह बॉयज क्लब की अनोखी परंपरा ने एक बार फिर सुर्खियां बटोरीं। 1983 से चली आ रही इस परंपरा में गणपति विसर्जन के दौरान 5 किलो लड्डू की बोली लगाई जाती है। इस साल 2025 में यह बोली रिकॉर्ड 70,000 रुपये तक पहुंची, जिसे जोगिंदर राव के परिवार ने हासिल किया।
पिछले साल 2024 में लड्डू की बोली 55,000 रुपये थी। बोली की शुरुआत 500 रुपये से होती है, जिसमें श्रद्धालु अपनी आस्था और हैसियत के अनुसार उत्साहपूर्वक हिस्सा लेते हैं। बोली जीतने के बाद जोगिंदर राव का परिवार बेहद खुश नजर आया। उन्होंने इसे गणपति की कृपा का प्रतीक बताया। जोगिंदर राव ने कहा, “हम हर साल बोली में शामिल होते हैं। इस बार हमने ठान लिया था कि चाहे कितनी भी कीमत चुकानी पड़े, गणपति का लड्डू जरूर खरीदेंगे।”

किताडीह बॉयज क्लब कमेटी के अनुसार, गणपति के प्रति अटूट आस्था रखने वाले श्रद्धालु इस बोली में बड़े उत्साह और शिद्दत से भाग लेते हैं। कमेटी ने बताया कि हर साल गणेश उत्सव का आयोजन धूमधाम से किया जाता है, जिसमें सामूहिक सहभागिता देखने को मिलती है। देर शाम गणपति का विसर्जन भी भव्य तरीके से संपन्न हुआ, जिसमें भक्तों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।





