बिना किसी कोचिंग, सिर्फ सेल्फ स्टडी के दम पर जमशेदपुर की शांभवीICSE बोर्ड में कंट्री टॉप
झारखंड के जमशेदपुर की बेटी शांभवी जायसवाल ने ICSE-2025 में 100% अंक लाकर न सिर्फ अपने शहर, बल्कि पूरे देश का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया! लोयला स्कूल की इस होनहार कक्षा 10 की छात्रा ने बिना किसी कोचिंग, सिर्फ सेल्फ स्टडी के दम पर ICSE बोर्ड में कंट्री टॉपर का ताज अपने नाम किया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
शांभवी के पिता डॉ. अभिषेक जायसवाल, जो मेहर बाई टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल में रेडियोलॉजिस्ट हैं, ने बताया, “जब खबर मिली कि शंभवी ने पूरे देश में टॉप किया, तो पहले तो यकीन ही नहीं हुआ! हम जानते थे कि वो स्कूल में हमेशा अव्वल आती है, लेकिन कंट्री टॉपर? ये तो सपने जैसा था!” वहीं, शंभवी की मां डॉ. ओजस्वी शंकर, मणिपाल हॉस्पिटल कॉलेज की सीनियर गायनोलॉजिस्ट, उनकी सबसे बड़ी प्रेरणा और गाइड रहीं। शांभवीने अपनी मम्मी को अपनी सफलता का पूरा श्रेय देते हुए कहा, “मेरे सारे डाउट्स मम्मी ने ही क्लियर किए। वो मेरी टीचर भी थीं और मेरी सबसे बड़ी चीयरलीडर भी!”
क्या बात है शंभवी! पढ़ाई के साथ-साथ पेंटिंग में भी माहिर, और सोशल मीडिया की चकाचौंध से कोसों दूर। इस डिजिटल युग में, जहां हर कोई स्क्रीन से चिपका रहता है, शांभवी ने किताबों को अपना दोस्त बनाया और मेहनत को अपनी ताकत। उनका अगला सपना? कंप्यूटर साइंस में इंजीनियर बनकर टेक की दुनिया में धूम मचाना!
शांभवी की इस शानदार उपलब्धि ने साबित कर दिया कि सच्ची लगन और सही मार्गदर्शन के साथ कुछ भी असंभव नहीं। जमशेदपुर की इस बेटी को सलाम, जिसने अपने दम पर पूरे देश में सफलता का परचम लहराया!





