kolhan 23 jan 4 1642938443

झारखंड(JHARKHAND) के चाईबासा जिले में कोल्हान को अलग देश घोषित करने की मांग को लेकर जमकर विवाद हुआ

झारखंड के चाईबासा जिले में कोल्हान को अलग देश घोषित करने की मांग को लेकर जमकर विवाद हुआ। मांग का समर्थन करने वाले 4 युवाओं की गिरफ्तारी के विरोध में जनआक्रोश भड़क गया। स्थानीय ग्रामीणों ने पारंपरिक हथियार के साथ जिले के मुफ्फसिल थाने को घेर लिया। सुरक्षाबलों पर पत्थरबाजी की गई। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठी चार्ज कराना पड़ा। आंसू गैस के गोले छोड़े गए।
download 1 3

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

download 1 4
गणतंत्र दिवस( Republic Day)समारोह का फुल ड्रेस रिहर्सल ,मोरहाबादी मैदान में किया गया फुल ड्रेस रिहर्सल
पुलिस के अनुसार चाईबासा कोल्हान गवर्मेंट स्टेट के नाम पर फर्जी बहाली हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण प्रमाण पत्र जांच कार्यक्रम किया जा रहा था l फर्जी बहाली से संबंधित विज्ञापन कोल्हान गवर्नमेंट ईस्टेट के नाम पर चम्पाय चंद्र शेखर डांगिल द्वारा किया जा रहा था । इस सुचना पर अनुमंडल पदाधिकारी सदर एवं अन्य पुलिस पदाधिकारियों ने कार्यक्रम को विफल किया। वहां से काफी मात्रा में फर्जी नियुक्ति से संबंधित रजिस्टर एवं फाइल प्रिंटर ,मॉनिटर, लैपटॉप एवं मोबाइल को जप्त किया गया ,साथ ही कुछ व्यक्तियों को वहां से हिरासत में लेकर मुफस्सिल थाना लाया गया था। दोपहर में करीब 200 लोगो द्वारा परंपरागत हथियार से लैस होकर मुफस्सिल थाना का घेराव करते हुए रोड़ाबाजी एवं पत्थरबाजी किए जाने लगा । तत्पश्चात उक्त भीड़ को तितर-बितर करने हेतु पुलिस बल के द्वारा भी हल्का बल प्रयोग करते हुए लाठीचार्ज एवं अश्रु गैस छोड़े गए ।जिससे भीड़ तितर-बितर हो गयी । स्थिति सामान्य है। निगरानी रखी जा रही है|
कानून पास होने के बाद भी झारखंड में नहीं थम रहा कानून पास होने के बाद भी झारखंड में नहीं थम रहा मॉब लिंचिंग ( Mob Lynching)की घटनायें की घटनायें

Share via
Send this to a friend