झारखंड के कृषि मंत्री ने छत्तीसगढ़ कृषि मंत्री से की मुलाकात.
Team Drishti.
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!झारखंड सरकार के कृषि पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री श्री बादल ने छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री श्री रविंद्र चौबे जी से उनके आवास जाकर मुलाकात की, जहां छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री ने छत्तीसगढ़ में कृषि के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की विस्तृत जानकारी श्री बादल को दी। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में कृषि के क्षेत्र में एक क्रांतिकारी परिवर्तन आए हैं, जिसे झारखंड में भी लागू किया जा सकता है। उन्होंने श्री बादल को जानकारी देते हुए बताया कि यहां 90 लाख मैट्रिक टन धान की खरीद का लक्ष्य रखा गया है, इस बार इसे और बढ़ाया जाएंगा। धान खरीदी के पैसे को किसानों के खाते में सीधे डाल दिया जाता है। गाय के गोबर का समुचित उपयोग हो और लोगों को अपने घर पर रोजगार मिल सके और राज्य से पलायन रुक सके इस उद्देश्य से पूरे राज्य में गौठान योजना चलाई जा रही है, पोषण बाड़ी सहित कई योजनाएं चलाई जा रही है।
कृषि मंत्री से वार्ता के बाद श्री बादल ने अविलंब इन सभी योजनाओं के अवलोकन करने की बातें श्री रविंद्र चौबे जी से कही, इसके बाद अविलंब छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री ने आईएएस अधिकारी डॉक्टर गौरव सिंह को निर्देश दिया की वह झारखंड के मंत्री जी को अविलंब ले जाकर सभी जगहों को दिखाएं। इसके बाद छत्तीसगढ़ की प्रशासनिक टीम ने कई जगहों का दौरा कराया जहां कृषि विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों सहित जिला प्रशासन के अधिकारियों ने विस्तृत तौर पर जानकारी दी.
बकरी के दूध का प्रयोग कर बनता है साबुन
कृषि मंत्री सबसे पहले कल्पतरू मल्टी यूटिलिटी सेंटर गए जहां 200 महिलाओं को रोजगार दिए गए हैं, प्रत्येक दिन इन महिलाओं को ₹200 दिए जाते हैं। यहां 28 प्रकार की वस्तुएं बनाई जाती है अगरबत्ती, घरों में जलाये जाने वाले बल्ब, झालर, चप्पल, खाने की सामग्री, मशरूम, बकरी के दूध और मधुमक्खी के रस, आलू रस से साबुन बनाए जाते हैं, वहीं महिलाएं बैग और स्टॉल सहित कई प्रकार की सामग्री बनाती है।
बच्चों को पढ़ाती हूं प्राइवेट स्कूल में
काम करने वाली दीदी ने बताया की सपने में भी नहीं सोच सकती थी कि अपने बच्चों को प्राइवेट स्कूल में पढ़ा पाएंगे, लेकिन सरकार की देन है कि आज हम अपने बच्चों को प्राइवेट स्कूल में पढ़ा रहे हैं उन्होंने बताया कि महीने में यहां से ₹6000 आसानी से कमा लेती हूं।
धान खरीद का किया उद्घाटन
कृषि मंत्री बादल इसके बाद रायपुर जिले के खुटेरी उमरिया और महासमुंद जिले के बसना गए जहां उन्होंने आज से शुरू होने वाले धान खरीद का विधिवत उद्घाटन किया। वही कृषि मंत्री श्री बादल महासमुंद जिले के भोथलडीह साख संस्था भी गए जहां पर सरायपाली के कांग्रेस विधायक किस्मत लाल नंद ने प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था मर्यादित भोथलडीह का भी दौरा किया, छत्तीसगढ़ में किसानों से आज के दिन से धान लिए जाएंगे। श्री बादल ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री और कृषि मंत्री जी को यह अवसर देने के लिए धन्यवाद कहा।
₹2 केजी बिकता है गोबर
छत्तीसगढ़ सरकार की सबसे सफल योजना गौठान बहार देखने भी श्री बादल गए। सरकार ₹2 प्रति केजी के दर से गाय के गोबर की खरीदारी करती है इस योजना के पीछे सरकार की मंशा है कि गांव में या किसी जगह पर यदि किसी को भी गोबर मिल जाता है तो उस गोबर का मूल्य संवर्धन कर अधिक पैसे की प्राप्ति की जाती है। यहां गोबर के दिए, गमले, गुल्लक बनाये जाते हैं, जगह जगह पर गोबर उठाव के लिए आधारभूत संरचना की व्यवस्था की गई है, जहां लोग सरकार को गोबर देकर आसानी से पैसा कमा सकते हैं और गोबर देने वाले को 15 दिनों के अंदर भुगतान भी कर दिया जाता है इस कार्य हेतु किसानों का खाता भी खोल दिया गया है।
जल्द भेजूंगा अधिकारियों की टीम छत्तीसगढ़
कृषि मंत्री श्री बादल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में सीखने को बहुत कुछ है जल्द ही वह झारखंड से अपने विभाग के अधिकारियों की एक टीम छत्तीसगढ़ के विकास मॉडल के अध्ययन के लिए छत्तीसगढ़ भेजेंगे।









