IMG 20241006 WA0045

झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर आज होगी झारखंड बीजेपी के चुनाव समिति की बैठक

झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर आज होगी झारखंड बीजेपी के चुनाव समिति की बैठक..

IMG 20241006 WA0044
Himanta Vishwa Sarma, Chief Minister of Assam, Jharkhand, co-in-charge of BJP’s assembly elections

IMG 20241006 WA0043

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

IMG 20241006 WA0045

बैठक में शामिल होने के लिए रांची पहुंचे असम के मुख्यमंत्री और विधानसभा चुनाव के सह प्रभारी हेमंता विस्वा सरमा ने कहा कि झारखंड के सभी 81 सीटों के पैनल पर चर्चा होगी …..हर विधानसभा सीट से तीन नाम पर चर्चा होगी ….. इसके बाद इसके बाद पार्लियामेंट्री बोर्ड डिसीजन लेगा की तीन नाम में से कौन एक नाम सेलेक्ट होगा या तीन नाम में से किसी बाहर को चयनित करना है ….., इसके लिए पहले ही रायसुमारी हो चुकी है , इसमें सभी विधानसभा सीटों से तीन-तीन नाम आ गए हैं

उम्मीदवारों के नाम पर मंथन और ग्राउंड की हकीकत जानने के बाद उम्मीदवारों के नाम पर गहरा मंथन होगा. और फिर एक सप्ताह के अंदर पहली सूची जारी की जा सकती है.हिमांत विश्वास शर्मा ने कहा कि हम पूरी तरह से तैयार हैं अगले 7 दिनों के अंदर प्रत्याशियों की सूची जारी करेंगे.साथ ही झामुमो के आरोपों पर बताया कि हम मेनिफेस्टो में किसी का कॉपी नहीं किया गया है.बल्कि भाजपा शासित राज्यो में चल रही योजना को हेमंत सरकार ने कॉपी कर लागू किया है.

गोगो दीदी योजना के माध्यम से झारखंड की माता और बहनों को ज्यादा से ज्यादा लाभ पहुंचाने की कोशिश है

 

Share via
Send this to a friend