IMG 20250225 WA0004

खूंटी मे हुए दुष्कर्म मामले और झारखंड में पेपर लीक पर झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता का आया बड़ा बयान।

खूंटी मे हुए दुष्कर्म मामले और झारखंड में पेपर लीक पर झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता का आया बड़ा बयान।

Jharkhand DGP Anurag Gupta's big statement on the Khunti rape case and paper leak in Jharkhand.
Jharkhand DGP Anurag Gupta’s big statement on the Khunti rape case and paper leak in Jharkhand.

डीजीपी अनुराग गुप्ता ने विधानसभा परिसर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए खूंटी रेप मामले लेकर लायन आर्डर पर उठ रहे सवाल पर कहा कि खूंटी रेप मामले में सभी 18 अभियुक्त की गिरफ्तारी हो चुकी है. अब हमारी कोशिश है कि 16 से 18 साल के उम्र के अपराधी पर एडल्ट ट्रायल कराया जा सकता है. तो पुलिस की कोशिश है कि उन पर एडल्ट ट्रायल हो ताकि इस तरह की गंदी घटना दोबारा कोई करने की कोशिश ना करें.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
डीजीपी ने मैट्रिक एग्जाम पेपर लीक दिया बयान

मेट्रिक एग्जामिनेशन के पेपर लीक मामले पर भी डीजीपी ने कहा है कि इसमें अभी तक लगभग एक दर्जन गिरफ्तारी हो चुकी है. अभी भी जांच जारी है हालांकि शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि इसमें किसी तरह का कोई सिंडिकेट शामिल नहीं है और ना ही कोई कोचिंग संचालक इसमें शामिल है, गिरिडीह में ट्रक से क्वेश्चन पेपर अनलोड करने के दौरान ही अभियुक्त ने ब्लेड से पेपर के बंडल को फाड़ कर उसमें से एक पेपर निकालकर उसे वायरल किया था वह क्वेश्चन भी बरामद कर लिया गया है.

डीजीपी ऑन सीजीएल एग्जाम पेपर लीक

वही सीजीएल पेपर लीक मामले में डीजीपी ने कहा है की जांच अभी चल रही है लेकिन अभी तक हमारे पास क्वेश्चन पेपर लीक होने की कोई पुख्ता सबूत सामने नहीं आए हैं. जो एविडेंस हमें दिया जा रहा है वह फॉरेंसिक से भी स्पष्ट नहीं हो सकते हैं. तो अभी तक जो जांच हुआ है उसमें किसी तरह के क्वेश्चन पेपर लीक का मसला सामने नहीं आया है.

Share via
Send this to a friend