IMG 20240831 WA0004 scaled

झारखण्ड मे विद्युत विभाग में होगा हड़ताल!

*दो दिनों के अंदर समाधान नहीं निकला तो विद्युत विभाग में होगा हड़ताल , हिटलरशाही बर्दास्त नही:अजय राय.

IMG 20240831 WA0003
रांची:झारखंड ऊर्जा विकास श्रमिक संघ का प्रतिनिधि मंडल केंद्रीय अध्यक्ष अजय राय के नेतृत्व में महाप्रबंधक पीके श्रीवास्तव से मिला…..
अजय राय ने बताया रांची एवं गुमला सर्किल के कई डिविजनों से लगातार शिकायत मिल रही है की वहा कार्यरत एजेंसी के कर्मचारी सिर्फ नाम के हैं वो अधिकारियों के ड्राईवर बनकर विभाग में चल रहे वाहन भाड़ा में देकर स्वयं ही चलाते हैं, एवं मानव दिवस के नाम पर एजेंसी से भी भुगतान लेते हैं। ये यह पूरा गोरखधंधा वरीय प्रबंधक से लेकर कनीय प्रबंधक की मेहरबानी से चल रहा है। ऐसे लोगों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए।

JSCA करेगी झारखंड T-20 महिला क्रिकेट का आगाज.

  1. वही कई पदाधिकारी बेलगाम हो चुके हैं जहां सीट के अभाव में पुराने कर्मचारी वषाॆ से बैठे हुए हैं वहीं अपने चहेते दलाल को कर्मचारी ड्राइवरी एवं दरबारी बनाकर ये अधिकारी दोहरा लाभ कमा रहे है। ऐसे कर्मचारियों को रखने में पदाधिकारी अपने निजी लाभ के लिए यह सब काम कर रहे हैं जिसका पुख्ता प्रमाण संघ के पास है। न्यू कैपिटल डिवीजन में दो ड्राइवर आउटसोर्स कंपनी से भी पैसा ले रही है और वाहन मालिक से भी ऐसा ही मामला कामडारा सबडिवीजन में भी है उधर गिरिडीह एरिया बोर्ड में भी इन.के.इलेक्ट्रिकल ऐजेन्सी ने कई महीनो से दो लोगों का पैसा रोक रखा है जिसकी शिकायत महाप्रबंधक के पास लिखित रूप से की गई है। (jharkhand-electricity-department)
    ऐसे में संघ किसी भी कीमत पर इसे बर्दाश्त नहीं करेगा। संघ ने महाप्रबंधक को अल्टीमेटम देते हुए कहा है किअगर दो दिनों के अंदर चिन्हित दलालो को नहीं हटाया गया और पुराने लोगों को रखा नही जाता है तो हड़ताल होना निश्चित है।
    इसी क्रम में रांची रांची संचरण के महाप्रबंधक अनिल कुमार भारतीयम को भी संघ ने शिकायत किया है की श्रमिक संघ के हस्तक्षेप के बाद जहां जमशेदपुर में एरियर का संपूर्ण भुगतान हो गया वहीं अभी तक रांची में क्यों नहीं हो पाया है?
    महाप्रबंधक अनिल कुमार भारतियम ने आश्वासन दिया की एक हफ्ते के अंदर यहां भी वर्ष 2017 से लेकर अभी तक का एरियर का भुगतान कर दिया जाएगा…..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via