Screenshot 2024 08 31 14 59 09

JSCA करेगी झारखंड T-20 महिला क्रिकेट का आगाज.

JSCA स्टेडियम में आगामी 5 सितंबर से होगा झारखंड T-20 महिला क्रिकेट का आगाज,कल्पना सोरेन करेंगी उद्घाटन:

Screenshot 2024 08 31 14 59 33 914 com.google.android.googlequicksearchbox 1

रांची:आगामी 5-15 सितंबर तक रांची के JSCA स्टेडियम में झारखंड T-20 लीग का आयोजन किया जायेगा।इसमें कुल 5 टीम शिरकत करेंगी। झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन तीसरी बार यह टूर्नामेंट आयाजित कर रहा है। आयोजन का मुख्य उद्देश्य यहां की खिलाड़ी बड़े टूर्नामेंट के लिए तैयार हो सकें। सभी मैच Day Light में होंगे…

आयोजकों की मानें तो राज्य की खिलाड़ियों में टैलेंट है।कई खिलाड़ी आने वाले समय में देश का प्रतिनिधित्व कर सकती हैं। उन्होंने बताया कि कम उम्र से महिला खिलाड़ियों को निखारने के लिए अकादमी सालों भर चलेगी….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via