20251103 121346

झारखंड हाईकोर्ट में रक्तदान शिविर का आयोजन, मुख्य न्यायमूर्ति तरलोक सिंह चौहान ने किया शुभारंभ

रांची : झारखंड हाईकोर्ट, थैलेसीमिया सोसायटी, सदर अस्पताल और एडवोकेट्स एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को झारखंड उच्च न्यायालय परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस विशेष अवसर का शुभारंभ झारखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायमूर्ति तर्लोक सिंह चौहान एवं सभी न्यायमूर्तिगण ने दीप प्रज्वलित कर किया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं, न्यायालय के अधिकारियों-कर्मचारियों और पुलिसकर्मियों ने उत्साहपूर्वक रक्तदान किया। इस अवसर पर थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों की मदद के उद्देश्य से लोगों ने मानवता की मिसाल पेश की।

विशेष रूप से, रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन करने के लिए माननीय मुख्य न्यायमूर्ति एवं अन्य न्यायमूर्तिगण की धर्मपत्नी भी उपस्थित रहीं और उन्होंने भी स्वेच्छा से रक्तदान किया।

Share via
Send this to a friend