Hafizul-Hassan

झारखण्ड (JHARKHAND) के मंत्री हफीजुल हसन के विवादित बोल हमारा 20 प्रतिशत तो तुम्हारा 80 प्रतिशत घर बंद होगा

  Jharkhand Minister Hafizul-Hassan controversial speech

गढ़वा  जिले में झारखण्ड (JHARKHAND ) के खेल मंत्री हफीजुल हसन ने एक विवादित बयान दिया है इस विवादित बयान के बाद झारखण्ड में राजनितिक भूचाल आ गया है। विपक्षी पार्टी बीजेपी ने इस विवादित बयान पर मुख्यमंत्री से खेल मंत्री हफीजुल हसन का इस्तीफा माँगा है। बीजेपी के झारखण्ड के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने ट्वीट करके लिखा है की क्या मुख्यमंत्री की इतनी ताकत है की ऐसे भड़काऊ बयां देने वाले मंत्री को केबिनेट से बाहर करें।

निशिकांत दुबे ने लगाया आरोप SDO की सरकारी कोठी के नाम पर पंकज मिश्रा ने माइंस लीज का आवेदन दिया

दरअसल  गढ़वा शहर के बालिका उच्च विद्यालय के मैदान में हिंदू मुस्लिम समन्वय समिति गढ़वा की ओर से इफ्तार पार्टी का कार्यक्रम किया गया। इस इफ्तार पार्टी कार्यक्रम में  खेल पर्यटन मंत्री अफिजुल हसन शामिल हुए। इफ्तार कार्यक्रम 6 बजकर 24 मिनट पर खोला गया। इफ्तार पार्टी कार्यक्रम में बोलते हुए खेल मंत्री अफिजुल हसन ने कहाकि यह हिदू मुस्लिम एकता का प्रतीक है देश मे बहुत बढ़िया माहौल है तिरंगा यात्रा दिल्ली में निकला है अच्छा लगा।  फिर उन्होंने कहा की जिस तरह मुस्लिमो को परेशान किया जा रहा है ऐसे में  हम भले ही 20 प्रतिशत है और हिन्दू भी  80 प्रतिशत है, अगर हमारा 20 प्रतिशत मेरा घर बंद होगा तो ,  80 प्रतिशत आपका भी घर बंद होगा। केंद्र सरकार की जो नीति है वह कहीं न कहीं अपने देश मे विद्वेष की भावना फैला रही है। आखिर मंत्री वहीं बात बोल गए जो इस पाक अवसर पर नही बोलना चाहिए था,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via