जितेंद्र पटेल का चयन पैरा नेशनल स्विमिंग में हुआ चयन
तैराकी की ब्रेक डांसर क्रिकेटर वॉलीबॉल रागनी में अलावा फिर क्यूं कहें निशक्त दिव्यांग जितेंद्र पटेल को 24 नेशनल पैरा स्विमिंग चैंपियनशिप मैं चयन 2 वर्षों के बाद में गोवाहो रहे चैंपियनशिप के लिए हिस्सा लेंगे। चितरपुर प्रखंड के बड़की लारी निवासी दिव्यांग पुत्र जितेंद्र पटेल का चयन पैरा नेशनल स्विमिंग में चयन हुआ है। जितेंद्र पटेल रांची 14 अक्टूबर को वास्कोडिगामा गोवा के लिए रवाना होंगे । तीन दिवसीय इस चैंपियनशिप में झारखंड राज्य से 10 ही खिलाड़ी का चयन किया गया है जिसमे जितेंद्र पटेल को 12वीं पैरा स्विमिंग से चुना गया है। जाहिर है की स्विमिंग में जीतेन्द्र सात सात बार गोल्ड मेडल प्राप्त कर चुके हैं इस बार पूरी उम्मीद है की गोवा पैरा स्विमिंग में झारखंड के नाम पर गोल्ड मेडल होगा। जितेंद्र पटेल क्रिकेट में अपनी कप्तानी ने का भी छाप छोड़ा है पांच बार उपविजेता रहे 15 बार विजेता 2016 में गुवाहाटी में 35 गेंद में 75 रन बनाकर झारखंड को जिताया था।
अब नजर डालते है जीतेन्द्र पटेल की उपलब्धियों पर
वर्ष 2009 कोलकाता में इंटरनेशनल दिव्यांग डांस प्रतियोगिता भोजपुरी गायिका के गीतों पर डांस करते हुए बने चैंपियन,
वर्ष 2011 लखनऊ में इंटर स्टेट दिव्यांग क्रिकेट प्रतियोगिता में 85 रन राण बनाकर झारखंड को चैंपियन ट्रॉफी पर कब्जा करवाया
वर्ष 2012 छत्तीसगढ़ में सेटिंग बोली बोल में 8 बल देकर झारखंड को विजेता बनाया था
,वर्ष 2013 झारखंड और यूपी के बीच दिव्यांग क्रिकेट का प्रदर्शनिक मैच बिजनौर के नेहरू स्टेडियम में 65 रन बनाकर
झारखंड को टीम को विजेता बनाया
, वर्ष 2014 हल्दिया में इंटर स्टेज दिव्यांग प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर प्राप्त किया
वर्ष 2015 जवाहरलाल स्टेडियम चेन्नई में इंटर स्टेज दिव्यांग तैराकी प्रतियोगिता में राजस्थान को हराकर झारखंड को विजेता बनाया
,वर्ष 2017 गुवाहाटी में झारखंड वर्सेस गुवाहाटी के बीच 20 t20 मैच में 38 गेंद पर 75 रन बनाकर झारखंड को विजेता बनाया
वर्ष 2015 बिहार पैरा चैंपियनशिप में जितेंद्र पटेल गोल्ड मेडल सिल्वर मेडल
वर्ष 2017 नवंबर उदयपुर नेशनल पर चैंपियनशिप गोल्ड मेडल
वर्ष 2022मे 11 नवंबर गुवाहाटी असम में ब्रोंज मेडल