मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता मे सीएम आवास मे JMM केंद्रीय समिति की हुई विस्तारित बैठक।
झारखण्ड मुख्यमंत्री आवास में हुई केंद्रीय समिति की विस्तारित बैठक।
रांची:झारखंड विधानसभा में इंडिया गठबंधन के 56 सीटों पर जीत और झारखंड मुक्ति मोर्या को 34 सीटों पर जीत हासिल हुई है…. चुनाव में बेहतर प्रदर्शन और दुबारा हेमंत सरकार बनाने को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में झारखण्ड मुक्ति मोर्चा केंद्रीय समिति की विस्तारित बैठक में हुई…..बैठक में नवनिर्वाचित विधायक और जिला अध्यक्ष, प्रखंड अध्यक्ष के अलावा पार्टी से जुड़े नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए… मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सभी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया और कहा कि आप सभी कर्मठ नेताओं और जुझारू कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत तथा करोड़ो राज्यवासियों के आशीर्वाद के फलस्वरूप झारखण्ड में मजबूत अबुआ सरकार का गठन हुआ। इसके साथी पार्टी की और मजबूती के लिए सदस्यता अभियान और अधिवेशन पर भी चर्चा हुई…..