JURM

JURM: कक्षा छह की छात्रा स्कूल के छत से गिर गंभीर पुलिस जाँच में जुटी

 

JURM : स्कूल की छत से गिरी एक छात्रा जिसकी उम्र महज सात या आठ साल होगी वह कक्षा छह की स्टूडेंट है। इस घटना के बाद से स्कुल में हंगामा मच गया है। मामला रांची के तुपुदाना ओपी के हुलहुंडू के सेक्रेड हार्ट स्कूल का है। यह घटना शुक्रवार दोपहर की है। स्कुल के छत से गिरते ही आनन-फानन में स्कूल प्रबंधन ने छात्रा को धुर्वा स्थित पारस हॉस्पिटल में एडमिट कराया है। जहां छात्रा का आईसीयू में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है।

SANKALP YATRA : भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ बोलने पर जितना केस करवाना है हेमंत सोरेन करवा लें डरेंगे नहीं : बाबूलाल मरांडी

उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। छात्रा बिल्डिंग से गिर या वो सूइसाइड करना चाहती थी या फिर उसे किसी ने धक्का दिया ये अभी क्लियर नहीं हुआ है लेकिन बताया जा रहा है की छात्रा के बैग के एक चिट्ठी मिली है जिसमे वह किसी बात से परेशान रहने की बात लिख कर राखी हुई थी। लेकिन क्या ये चिट्ठी बच्ची के द्वारा लिखी गयी है या ये भी कोई साजिश है यह सब पुलिस के जाँच में ही पता चल पायेगा। फ़िलहाल आराध्या कृष के छत से छलांग गिरने के पीछे की वजह का खुलासा अबतक नहीं हो पाया है। पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via