Khatiyani Johar Yatra

Khatiyani Johar Yatra : 17 जनवरी से यात्रा का दूसरा फेज , छह जिलों में होगी मुख्यमंत्री की यात्रा

Khatiyani johar yatra

ख़ातियानी जोहार यात्रा का पहला फेज सफलतापूर्वक खत्म होने के बाद अब 17 जनवरी से खतियानी जोहार यात्रा का दूसरा चरण शुरू होने जा रहा है। खबर है की दूसरे चरण की यात्रा का कार्यक्रम तय कर लिया गया है।

Cold wave :झारखंड में और बढ़ेगा ठंड, 24 घंटे में 3 की मौत, ठंड से 15 जनवरी के बाद ही राहत

जाहिर है की झारखंड के  मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खतियानी जोहार यात्रा के दूसरे चरण में छह जिलों की समीक्षा करेंगे। यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री कोल्हान के तीन जिलों में प्रवास करने के साथ ही जनसभाओं को संबोधित करेंगे।

RANCHI: एक करोड़ इनामी पतिराम मांझी, मिसिर बेसरा दस्ते के तीन महिला समेत आठ नक्सलियों ने किया सरेंडर.

कोल्हान से झामुमो के पांच विधायक रांची स्थित प्रोजेक्ट भवन में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलकर दूसरे चरण की इस यात्रा की रूपरेखा तैयार की है।

देवघर ( Deoghar) : नगर थाना प्रभारी सस्पेंड, गार्ड के साथ किया था मारपीट

मनोहरपुर विधायक सह समाज कल्याण मंत्री जोबा माझी, खरसावां विधायक दशरथ गागराई, चक्रधरपुर विधायक सुखराम उरांव, चाईबासा विधायक दीपक बिरुवा और मझगांव विधायक निरल पूर्ति ने मुख्यमंत्री के साथ विचार-विमर्श भी किया।

रिम्स के सुरक्षाकर्मियों और लिफ्टमैन धरने पर बैठे , रिम्स (Rims)की व्यवस्था चरमराई

अपनी पहली जनसभाओं की तरह ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ‘खतियानी जोहार यात्रा’ के दौरान प्रत्येक जिले में जनसभाएं और विभागीय कार्यों की समीक्षा करेंगे। खतियानी जोहार यात्रा के दूसरे चरण की तैयारियां अंतिम चरण में  है ।

उल्लेखनीय है की पहले चरण की अपार सफलता के बाद हेमन्त सोरेन गदगद नजर आ रहे है । वे हर सभा मे इसका जिक्र करना नही भूलते है । मीडिया को भी बार बार इस ख़ातियानी जोहार यात्रा की जानकारी दी जाती है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via