20240910 201418

पी.जी, इंटर और एनसीसी प्रारम्भ करने सहित अन्य माँगो को लेकर कॉलेज प्रबंधन से मिले कुमार अमित

Anil Bokaro

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

बोकारो सिटी कॉलेज में स्नातकोत्तर, इंटर की पढ़ाई और एनसीसी प्रारम्भ करने सहित अन्य माँगो को लेकर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कुमार सिटी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्या डा. उमामांगेश्वरी से मुलाक़ात की। कुमार अमित ने प्रभारी प्राचार्या से कहा कि छात्रों के कठिन संघर्ष के बाद इस कॉलेज में पीजी की पढाई प्रारम्भ हुई थी जिसे कॉलेज प्रबंधन के उदासीनता के कारण बंद कर दिया गया। पीजी की पढाई प्रारम्भ होने से बोकारो के विकास में एक महत्वपूर्ण आयाम जुड़ गया था।

छात्रों को स्नातकोत्तर जैसे उच्च शिक्षा के लिए बोकारो से बाहर जाने की मजबूरी समाप्त हो गयी थी। अब जब विश्वविद्यालय प्रबंधन कॉलेज में पीजी और इंटर पढ़ाई प्रारम्भ करने के निर्णय लिए कॉलेज प्रबंधन को हीं अधिकृत कर दिया है तो सिटी कॉलेज प्रबंधन का इन दोनो कोर्स को प्रारम्भ करने से इंकार करना बोकारो के विकास के लिए दुर्भाग्यपूर्ण एवं नाक़ाबिले बर्दाश्त है।
इसके अलावे सिटी कॉलेज में छात्रों को दी जाने वाली एनसीसी की ट्रेनिंग को भी कुछ कॉलेज की उदासिनता के कारण वर्षों से बंद कर दिया गया है

जिसके कारण इच्छुक छात्र-छात्राएं इसके लाभ से वंचित हो जा रहे हैं। कालेज प्रबंधन स्नातकोत्तर, इंटर और एनसीसी को प्रारम्भ करने का प्रस्ताव विश्वविद्यालय प्रबंधन को अविलंब भेजें अन्यथा कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ चरण बद्ध आंदोलन होगा। प्रभारी प्राचार्या ने इन प्रस्तावों को विश्वविद्यालय को शीघ्र भेजने की आश्वासन दिया है।

इस अवसर पर छात्र नेता सुमन कुमार, पवन कुमार, लालबाबू, अजय कुमार, करण गोराईं, अनील शर्मा, चंद्रप्रकाश, मुकेश शर्मा, देवनारायण टुडू, रामू कुमार सोरेन, अविनाश शर्मा, रविंद्र यादव, जितेंद्र कुमार कुशवाहा आदि भी मौजूद थे।

Share via
Send this to a friend