श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने बालूमाथ में कहा मशीनो की जगह अब श्रमिक करेंगे काम.
लातेहार, मो०अरबाज.
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!लातेहार/बालूमाथ : कोरोना संकट के कारण देश भर में कोरोना ख़त्म हो रहा है. लोगो को खुद शुरक्षित रहने कि जरूरत है. रोजगार की तलाश में प्रदेश गए प्रवासी मजदूर अब अपने राज्य वापस लौट चुके है और जो बचे है उन्हें वापस लाने का प्रयास अब भी राज्य सरकार की तरफ से की जा रही है. राज्य वापस लौटे प्रवासी मजदूरों के सामने सबसे बड़ी चुनौती रोजगार की होगी। उक्त बाते बालूमाथ मे झारखण्ड जेनरल कामगार यूनियन द्वारा आयोजित एक सभा को संबोधित करते हुऐ झारखंड सरकार में श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा.
उन्होंने अपने एक बयान ने यह भी कहा है की दूसरे राज्यों से लौटे रहे प्रवासी मजदूरों को झारखंड सरकार रोजगार उपलब्ध कराएगी. इसके लिए कोलियरियों में मशीनों की जगह मजदूरों से कोयला लोडिंग कराई जाएगी.
राज्य के श्रम मंत्री सत्यानंद भोगता ने ग्रामीणों मजदूरों को संबोधित करते हुए कहा कि सीसीएल की तेतरियाखाड़, मगध और आम्रपाली कोलियरी में रैक लोडिंग और ट्रकों में मशीनों से हो रही लोडिंग के जगह मजदूरों से रैक लोडिंग कराई जाएगी ताकि प्रवासियों, राज्य के बेरोजगार युवकों को बड़े पैमाने पर रोजगार मिल सके.
श्रम मंत्री ने यह भी कहा कि बालूमाथ में टोमैटो सॉस फैक्ट्री लगाने के लिए मुख्यमंत्री से बात करेंगे, तथा राज्य के सभी जिला मे रोजगार मेला लगाने के साथ साथ मजदूरों को रोजगार के लिए ट्रेनिंग भी दिया जायेगा. मजदूरों को मुफ्त मे बीमा करायेंगे, महिला मजदूरों जो नवजात शिशु का जन्म देंगे उन्हे तथा नवजात शिशु को स्वास्थ रहने के लिए 15000 उनके खाते मे सरकार भेजेगी.पूरे राज्य मे 20 लाख मजदूरों को साड़ी और पैंट सर्ट भी दिया जायेगा.
अंत मे उन्होंने कहा कि सभी लोग कोरोना से जंग लड़ रहे कोरोना योद्धाओं का सहयोग करें ताकि इस महामारी पर विजय हासिल की जा सके. झारखण्ड जेनरल कामगार यूनियन के जिलाध्यक्ष प्रदीप गंझू ने भी सभा को संबोधित करते हुऐ कहा कि टोरी से शिवपुर तक चल रहे सभी रेलवे साइडिंग में किसी किमत पर मशिनीकरण नही होने देंगे. बड़े पुंजीपति कोयला कम्पनी के लोग सतर्क हो जाये मजदूर जाग चुके है अब वे ही सभी रेलवे साईडिंगो मे मजदूरों के द्वारा ही लेबर लोडिंग किया जायेगा.
लातेहार जिलाध्यक्ष राजद के राप्रवेश यादव, बालूमाथ राजद प्रखण्ड अध्यक्ष प्रीतलाल यादव , जेएमएम प्रखण्ड अध्यक्ष दिलशेर खां, बालूमाथ झारखण्ड जेनरल कामगार यूनियन के अध्यक्ष व बालूमाथ पंचायत के भावी मुखिया प्रत्याशी नरेश लोहरा , तेतरियाखांड़ विस्थापित मजदूर विकास समिति सुरेश उरांव, जेएमएम के राजेन्द्र गंझू, ने भी सभा को संबेधित किया.





