पुलिस की दबंगई !
संजीव कुमार गिरी लातेहार
चंदवा पुलिस की दबंगई उस समय सामने आई है जब एक ग्रामीण को उनके मन के मुताबिक गवाही नही देने के कारण जमकर पीटा गया। कहा गया कि तुम्हे उग्रवादी रविंद्र गंझू का साथी बताकर एनकाउंटर कर देंगे भुक्तभोगी सेरक गाँव निवासी सुरेंद्र कुमार साहू साथ यह घटना घटी है। ज्ञात हो की चंदवा थाना में पदस्थापित एसआई मुकेश चौधरी ने लातेहार में गवाही के बाद लौटने के दौरान मेरे साथ जमकर मारपीट की गयी कहा कि पैसा दो नही तो बर्बाद कर दूंगा अभी तुमलोगों को पता नही की मैं क्या कर सकता हूँ। मारपीट की सूचना के बाद सुरेंद्र के परिजन सहित सेकड़ो की संख्या में ग्रामीण चंदवा थाना पहुँचे और सड़क जाम कर दिया। वही पुलिस हंगामे के बाद सुरेंद्र को पुलिस छोड़ दी और परिजनों के सहयोग से सुरेंद्र को ईलाज के चंदवा सीएचसी लाया गया। जहाँ डॉ ने बताया कि मरीज के गर्दन में चोट आई है। वही पीड़ित ने बताया की हमे पुलिस पिछले 4 दिनों से लाइ है और नक्सलियों के विरुद्ध गवाही देने को कह रही थी लेकिन हमने कोर्ट में वही कहा जो जनता था। पुलिस मारपीट किया। हलाकि सड़क जाम की सुचना के बाद पुलिस के अधिकारी के घंटो वार्ता और पुलिस द्वारा लाये गए सुरेंद्र को छोड़ने के बाद सड़क जाम हटाया गया।