20201211 164439

7000 घूस लेते धराए लातेहार के इंस्पेक्टर, एसीबी ने रंगेहाथ दबोचा.

लातेहार, मो०अरबाज.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

लातेहार : सात हजार रिश्वत ले रहे थे पुलिस इंस्पेक्टर एसीबी ने रंगेहाथ दबोचा। मुकदमे में मदद के लिए ले रहे थे घूस। उनको गिरफ्तार कर मेदिनीनगर ले जाया गया। वहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा।

एसीबी का 17वां ट्रैप केस
पलामू एसीबी ने इस वर्ष का 17वां ट्रैप केस पूरा कर लिया है। राज्य में भ्रष्ट अधिकारियों, कर्मचारियों और जनप्रतिनिधियों के खिलाफ एसीबी की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी क्रम में शुक्रवार 11 दिसंबर को एसीबी की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। इंस्पेक्टर मारपीट के मामले में आपसी सुलह और मदद के लिए घूस ले रहे थे।

इंस्पेक्टर को घूस नहीं देना चाहता था वादी
एसीबी के अनुसार मनिका थाना क्षेत्र से मारपीट का मामला सामने आया था। इसमें काउंटर केस हुआ था। वादी लक्ष्मण सिंह ने इंस्पेक्टर से मामले में स्पष्ट जांच करने का आग्रह कर रहा था। साथ ही काउंटर केस को मनगढंत बताया था। इंस्पेक्टर ने वादी लक्ष्मण सिंह को केस में मदद के लिए 7 हजार रुपये रिश्वत मांगी थी। वादी घूस नहीं देना चाहता था।

वादी ने एसीबी से की शिकायत
बार-बार आग्रह के बाद भी जब वादी को न्याय नहीं मिला, तो उसने इसकी शिकायत एसीबी की मेदिनीनगर इकाई में की थी। मामले की जांच के बाद सही पाकर धावादल का गठन किया गया। टीम के साथ वादी को घूस के रुपयों के साथ इंस्पेक्टर नरेश कुमार के पास भेजा गया। कार्यालय में जैसे ही इंस्पेक्टर ने घूस के रुपये लिये, उसे पकड़ लिया गया। इंस्पेक्टर को गिरफ्तार कर मेदिनीनगर भेजा गया। मेडिकल जांच और जरूरी कागजात पूरी कर न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा।

Share via
Send this to a friend