20210212 195010

ACB ने हरिहरगंज BDO को 7 हजार घूस लेते किया गिरफ्तार.

पलामू/ हरिहरगंज : प्रमंडलीय एसीबी की टीम ने रिश्वत लेने के आरोप में हरिहरगंज बीडीओ जागो महतो को गिरफ्तार किया है। बीडीओ सुबह 8 से 9 बजे तक दरबार लगाते थे। इसी दरबार में एसीबी की टीम ने रेड किया था। एसीबी ने बीडीओ के घर से 60 हजार रुपये नकद बरामद किया है।

एक दिन पहले एसीबी की टीम ने दरबार की रिकॉर्डिंग की थी जहां शिकायतकर्ता कमलेश यादव को पुर्जे पर 9 हजार रुपए लिख कर दिया गया था। बाद में यह सात हजार रुपए पर तय हुआ था। गुरुवार को एसीबी ने शिकायत की जांच की और शुक्रवार को दरबार में रेड किया। जागो महतो इससे पहले गढ़वा जिला में तैनात थे. करीब आठ महीने पहले वह हरिहरगंज में तैनात हुए थे। जागो महतो के पास सीओ, सीडीपीओ और हरिहरगंज नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी का भी पद था। एसीबी ने बीडीओ के घर से 60 हजार रुपये नकद बरामद किया है।

जानकारी के अनुसार हरिहरगंज के तेतरिया के रहने वाले संतोष कुमार यादव को कूप बनाने की योजना मिली थी। कूप निर्माण के एमबी बुक करने की एवज में प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष यादव से 07 हजार रुपये घूस की मांग कर रहे थे। शिकायत लेकर संतोष यादव एसीबी के पास गये थे। एसीबी ने स्पेशल टीम बनाकर हरिहरगंज स्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी के घर में छापेमारी की और सात हजार रुपये घूस लेने के आरोप में बीडीओ को गिरफ्तार किया। जागो महतो हरिहरगंज में आठ महीने पहले पद पर तैनात हुए थे। जागो महतो के पास सीओ, सीडीपीओ और हरिहरगंज नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी का भी पद था।

पलामू प्रमंडलीय एसीबी की टीम ने दूसरी बार किसी बीडीओ को घूस लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है. इससे पहले गढ़वा के बिशुनपुरा बीडीओ को गिरफ्तार किया गया था. एसीबी के गठन से पहले रांची निगरानी ने बिश्रामपुर बीडीओ को घूस लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है. पलामू प्रमंडलीय एसीबी का सबसे बड़ा ट्रैप सहायक कर आयुक्त थे, जिन्हें गिरफ्तार किया गया था. 2020 में एसीबी ने 19 को गिरफ्तार किया था जबकि 2021 में अब तक 3 की गिरफ्तारी हुई है.

पलामू, अरुनिष सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via