20250709 182949

पश्चिम सिंहभूम-खूंटी बॉर्डर पर माओवादियों की साजिश नाकाम, 18 IED बम बरामद

झारखंड के पश्चिम सिंहभूम और खूंटी जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में सुरक्षा बलों ने भाकपा माओवादियों की एक बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है। अड़की थाना क्षेत्र के अंतर्गत बनमगड़ा के घने जंगलों में सर्च ऑपरेशन के दौरान 18 शक्तिशाली इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) बम बरामद किए गए हैं। प्रत्येक बम का वजन लगभग तीन किलोग्राम बताया जा रहा है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

पश्चिम सिंहभूम के पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन को 8 जुलाई को गुप्त सूचना मिली थी कि माओवादियों ने सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए खूंटी और पश्चिम सिंहभूम के सीमावर्ती जंगली क्षेत्रों में विस्फोटक छिपाए हैं। इस सूचना के आधार पर बुधवार को चाईबासा पुलिस, झारखंड जगुआर और CRPF की 60वीं बटालियन ने संयुक्त रूप से सघन तलाशी अभियान चलाया। इस अभियान के दौरान बनमगड़ा जंगल में 18 IED बम बरामद किए गए, जिन्हें बम निरोधक दस्ते ने मौके पर ही सुरक्षित तरीके से नष्ट कर दिया।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बनमगड़ा क्षेत्र लंबे समय से माओवादियों का गढ़ रहा है, जहां से वे आड़ाहातू, रेसुद, कुडुम्दा और जटुआ जैसे इलाकों में अपनी गतिविधियां संचालित करते थे। इस बरामदगी से माओवादियों के नेटवर्क को बड़ा झटका लगा है। सुरक्षा बलों की इस कार्रवाई से क्षेत्र में दहशत फैलाने की उनकी योजना विफल हो गई।

यह पहला मौका नहीं है जब पश्चिम सिंहभूम में माओवादियों की साजिश को नाकाम किया गया है। हाल के महीनों में सुरक्षा बलों ने टोंटो, टोकलो और चक्रधरपुर जैसे क्षेत्रों में भी कई IED बम और विस्फोटक सामग्री बरामद की है। सुरक्षा एजेंसियों ने क्षेत्र में हाई अलर्ट जारी किया है और सर्च ऑपरेशन को और तेज करने की योजना बनाई है।

Share via
Send this to a friend