माओवादियों ने सड़क निर्माण में लगे 2 जेसीबी में लगाई आग.
हज़ारीबाग, कुंदन लाल.
हजारीबाग : हजारीबाग जिला मुख्यालय से 46 किलोमीटर दूर स्थित पहाड़ी तलहटी में बसा गाँव फटरिया पानी में सड़क निर्माण का कार्य कर रहे दो जेसीबी मशीन को माओवादियों ने फूँक डाला. फटरिया पानी बड़कागाँव प्रखण्ड के सबसे सुदूरवर्ती आँगों पंचायत में स्थित है.
फटरिया पानी चारों ओर जंगल और पहाड़ों से घिरा हुआ है. जेसीबी वाहन के पास आस-पास के पेड़ पौधे भी जल गए. घटना बधवार के 12 बजे दिन की है. बताया जाता है कि माओवादियों की संख्या करीब 20-25 बताई जा रही है. जेसीबी मशीन के मालिकों ने बताया कि माओवादियों ने ड्राईवर,खलासी से मोबाईल छीन लिया गया था और वाहन जलाने के बाद मोबाईल वापस देकर चल दिए.