20210109 204419

पिपरवार मे हुई द्विपक्षीय सुरक्षा सलाहाकार समिति की बैठक.

पिपरवार : सीसीएल पिपरवार क्षेत्र के संगम विहार के कान्फ्रेंश हॉल में शनिवार को द्विपक्षीय वार्षिक सुरक्षा सलाहाकार समिति की एक आवश्यक बैठक सपंन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता पिपरवार महाप्रबंधक अजय सिंह और संचालन एसओपी डॉ. एसके देवधरिया ने किया। बैठक में जीएम अजय सिंह सहित सेफ्टी कमेटी के सभी सदस्यो का स्वागत बूके देकर किया गया, जिसके बाद कोयला उधोग मे कार्य के दाैरान शहीद हुए कोयला कामगारो के आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन राखकर प्रार्थना की गई। वहीं कोल इंडिया की कॉरपोरेट गीत के साथ बैठक की शुरूआत की गई। अशोक परियोजना के सुरक्षा पदाधिकारी केपी साकरे ने पिछले तीन वर्ष का आंकड़ा रखते हुए एक भी खान दुर्धटना नही होने की बात कही। वहीं समिति के युनियन प्रतिनिधियो ने कोयला खदानो मे सुरक्षा की खामियों को रखा, साथ ही सुरक्षा मानको के साथ खदान में मजदूरो को कार्य पर भेजने की बात कही।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

खदान मे काम करने वाले मजदूरो को सुरक्षा कीट जुता, टोपी, जैकेट देकर खदान भेजने, खदान मे लाईटिगं की व्यवस्था करने, हॉल रोड की मरम्मति कराने, बर्बाद हो रहे खदान के पानी को सही उपयोग मे लाने, वर्कशॉप मे सफाई कराने, रेस्ट सेल्टर मे सुविधा मुहैया कराने, त्रिपाल ढक कर ट्रक एवं डम्परो से कोयला ढुलाई कराने सहित अन्य बातो पर चर्चा की गई। इस बैठक में जीएम अजय सिंह, अशोका पीओ अवनीष कुमार,खान प्रबंधक एस सत्यानारायण, सीएचपी पीओ डी कुमार, एएमओ डॉ एफआर शाह, एसओपी डॉ सुकुमार देवधरिया, एसओ ईएण्डएम एके पाठक, एसओ एक्सावेशन टीपी मिश्रा, एएफएम राजीव गुप्ता, एके राय,कुणाल आनन्द, आरएस चिंवडे सहित युनियन प्रतिनिधि में एसके सिंह, ललन प्रसाद सिंह, रविन्द्रनाथ सिंह, इस्लाम अंसारी,अनिल कुवंर,एसडी राम,विमल महतो,संजय सिंह सहित कई अधिकारी मौजुद थे।

पिपरवार, मो मुमताज़

Share via
Send this to a friend