दिपावली, छठ एवं रामरेखा धाम मेला आयोजन से संबंधित बैठक का हुआ आयोजन.
Team Drishti
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!सिमडेगा : उपायुक्त सिमडेगा सुशांत गौरव की अध्यक्षता में दिपावली, छठ एवं रामरेखा धाम मेला आयोजन से संबंधित बैठक का आयोजन हुआ। उपायुक्त ने कहा कि श्रद्धा मन से कोविड-19 से बचाव एवं रोकथाम के उपायोें का अनुपालन कर अपने परिवार के साथ त्यौहारों को मनायें। जिला प्रशासन के द्वारा दिवाली में पटाखे बेचने की अनुमति नहीं दी जाएगी। दिवाली मे पटाखे फोड़ने पर रोक लगाया गया है। छठ महापर्व के मद्देनजर शंख नदी एवं तालाबों में छठ पर्व नहीं मनाया जाएगा। अपने घर के परिसर में हीं पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करते हुए छठ महापर्व को श्रद्धा पूर्वक मनायें। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर रामरेखा धाम में किसी भी प्रकार का मेला, दुकान एवं भीड़ को आमत्रंण देने वाले किसी भी प्रकार का कोई कार्यक्रम का आयोजन नहीं होगा। श्रद्धालु दर्शन को आयेंगे। कुण्ड को पूरी तरह बेरीकेटिंग कर दें। जशालय में कोई भी व्यक्ति प्रवेश नहीं करेंगे।
जिला प्रशासन के द्वारा विधि व्यवस्था के मदद्ेनजर त्यौहारों में दी जाने वाली सुविधाएं दी जाएगी। पुजा समिति के सदस्यो ने कोविड-19 के मद्देनजर लिये गए निर्णय पर सहमति जताई। उपायुक्त ने पुजा समिति के सदस्यों को भी कोविड-19 महामारी को देखते हुए शांति एवं खुशी से त्यौहारों को सम्पन्न कराने हेतु लिए गए निर्णयों के आदेशों को शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराने की बात कही। उन्होने सिमडेगा वासियों की प्रसन्नता करते हुए कहा कि सभी त्यौहारों को सौहार्दय पूर्ण वातावरण एवं शांति पूर्ण सम्पन्न किया गया है। आगे भी इसे बरकरार रखें। स्थापना दिवस के अवसर पर भी जिले में किसी भी प्रकार की सार्वजनिक कार्यक्रम एवं सभा नहीं होगी।
बैठक में उपविकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, आईटीडीए निदेशक, अनुमण्डल पदाधिकारी, डीएसपी, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, छठ एवं रामरेखा धाम समिति के सदस्यगण उपस्थित थें।





