मिथलेश ठाकुर क्या बोले कृषि कानूनों पर ?
-देश के पीएम अक्सर अपने क्विक फैसले को लेकर जाने जाते है जब से तीनो कृषि कानून बिल वापस लेने की घोषणा किए है तब से देश की राजनीति में अचानक भूचाल आ गया है। झारखंड में भी इस राजनीतिक भूचाल के झटके महसूस होने शुरू हो गए है झारखंड सरकार के पेयजल स्वक्षता मंत्री मिथलेश ठाकुर ने कहाकि आखिर किसानों के आंदोलन के आगे सरकार झुकी है फैशले का स्वागत करते है लेकिन अभी पांच राज्यो में चुनाव भी है बीजेपी को लगा होगा कि हम हार जायेगे शायद इसी के डर से यह कानून वापस लिया गया है। अभी संसद में पारित होने बाकी है। लेकिन देर से आया फैसला किसानों के हित मे है।