20260126 221315

‘मदर ऑफ ऑल डील्स’: भारत-EU मुक्त व्यापार समझौता पूरा, आज शिखर सम्मेलन में हो सकता है ऐतिहासिक ऐलान

नई दिल्ली : भारत और यूरोपीय संघ (EU) के बीच लंबे समय से चली आ रही मुक्त व्यापार समझौता (FTA) वार्ता के सफलतापूर्वक पूरी होने का रास्ता साफ हो गया है। वाणिज्य सचिव राजेश अग्रवाल ने संकेत दिए हैं कि बहुप्रतीक्षित इस समझौते का औपचारिक ऐलान आज नई दिल्ली में आयोजित होने वाले 16वें भारत-EU शिखर सम्मेलन के दौरान किया जा सकता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

‘मदर ऑफ ऑल डील्स’ के नाम से चर्चित यह समझौता भारत और यूरोपीय संघ के आर्थिक संबंधों में एक नए युग की शुरुआत माना जा रहा है। इस समझौते के तहत व्यापार, निवेश, सेवाओं, बौद्धिक संपदा अधिकार, डिजिटल व्यापार और टिकाऊ विकास जैसे कई अहम क्षेत्रों में सहयोग को नई मजबूती मिलने की उम्मीद है।

सरकारी सूत्रों के अनुसार, इस FTA से भारतीय निर्यात को यूरोपीय बाजारों में बेहतर पहुंच मिलेगी, वहीं EU की कंपनियों के लिए भारत में निवेश और व्यापार के नए अवसर खुलेंगे। विशेषज्ञों का मानना है कि यह समझौता रोजगार सृजन, औद्योगिक विकास और वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला में भारत की भूमिका को और मजबूत करेगा।

गौरतलब है कि भारत-EU FTA वार्ता कई वर्षों से विभिन्न चरणों में चल रही थी। आज होने वाला संभावित ऐलान न केवल कूटनीतिक दृष्टि से अहम है, बल्कि वैश्विक व्यापार संतुलन के लिहाज से भी इसे एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है।

Share via
Share via