आपसी रंजिश में कांग्रेसी नेता की हुई थी हत्या, पुलिस ने किया खुलासा।
Report – Akash Sharma
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!झारखंड के रामगढ़ जिले के भुरकुंडा ओपी के सेंट्रल सौंदा में शनिवार की रात कांग्रेसी नेता कमलेश नारायण शर्मा हत्याकांड का खुलासा रामगढ़ पुलिस ने कर लिया है, हत्याकांड में शामिल हत्यारों को रामगढ़ पुलिस ने धर दबोचा है , इनके पास से हत्या में प्रयुक्त रॉड और सबल को भी बरामद कर लिया है।
इसे भी पढ़े :-गणपति ज्वेलर्स में दिन दहाड़े चली गोली, दुकान में लूट का असफल प्रयाश ।
भुरकुंडा ओपी अंतर्गत सेंट्रल सौंदा में कांग्रेस नेता सह सहारा इंडिया के मैनेजर कमलेश नारायण शर्मा की हत्या कांड का खुलासा रामगढ़ पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया एसपी ने बताया कि पूरी घटना बदले की भावना से कांग्रेस नेता की हत्या की गई थी
इसे भी पढ़े :-कांग्रेसी नेता कमलेश नारायण शर्मा की हत्या की CID जाँच करवाई जाए : अम्बा प्रसाद
कमलेश नारायण शर्मा की हत्या के पीछे मामला पुरानी रंजिश थी और बदले की भावना से हत्या जैसे जघन्य घटना को अंजाम अपराधियों ने दिया है हत्या के आरोपी महावीर चौधरी और उसका बेटा राजन का पहले भी अपराधिक इतिहास रहा है दोनों ही हत्या के केस में 14 साल की सजा पहले ही काट चुके हैं पिछले वर्ष जेल से निकले हैं।





