अगवा करने और लूट की झूठी कहानी से रात भर पुलिस रही परेशान,अब थाना को माफीनामा देकर पुलिस से क्षमा मांग रहें हैं शिकायतकर्ता ।
राँची के नामकुम थाना क्षेत्र में बिहार जहानाबाद से आये एक युवक जिसका नाम तुषार कुमार है।उसने रात में जमकर शराब पिया और नशे में ही दोस्तों को 22 हजार एटीएम से ट्रांसफर किया।उसके बाद रिश्तेदारों को बताया कि उसका स्कॉर्पियो पर सवार 6 लोगों ने अपहरण कर लिया और 22 हजार एटीएम से निकाल कर मारपीट कर छोड़ दिया।इस झूठी लूट की कहानी बताने के बाद रिश्तेदारों के साथ नामकुम थाना में रात में लिखित शिकायत दर्ज कराया।घटना की जानकारी मिलते ही रात भर नामकुम थाना पुलिस जांच में जुटी रही है।करीब एक दर्जन जगहों पर सीसीटीवी खंगाला ना स्कॉर्पियो दिखा ना कोई मिला।
इन्हे भी पढ़े : –जेपीएससी के अभियार्थी जा रहे थे मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने पुलिस बल ने मोरहाबादी मैदान के TOP के सामने ही बरकेटिंग लगा कर रोक लिया।
आज बुधवार को युवक के रिश्तेदारों ने थाना में माफीनामा लिखकर दिया है और पुलिस से क्षमा मांग रहें की शराब के नशे में दोस्तों को पैसा भेज दिया इसलिए परिजनों के डर से झूठी लूट और अपहरण की कहानी बताया।इस सम्बंध में नामकुम थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर सुनील तिवारी ने बताया कि रात 8.30 बजे जब शिकायत करने युवक पहुँचा उस समय उसके बातों से लगा मामला संदिग्ध है।फिर भी उसे घटना स्थल पुलिस लेकर गई।ऐसी घटना से स्थानीय लोगों ने इंकार कर दिया।उसके बाद कई जगहों सीसीटीवी खंगाला गया।चूंकि मामला लूट और अपहरण का बताया तो रात भर कई जगहों पर जांच की गई।युवक बिहार के जहानाबाद से नामकुम थाना क्षेत्र के चाय बागान में अपने फूफा घर आया है।