IMG 20240829 WA0010 scaled

राष्ट्रीय खेल दिवस पर आयोजित खोखो प्रतियोगिता में छात्राओं में भरत दल एवं छात्रों में एकलव्य दल बना विजेता

राष्ट्रीय खेल दिवस पर आयोजित खोखो प्रतियोगिता में छात्राओं में भरत दल एवं छात्रों में एकलव्य दल बना विजेता:

IMG 20240829 WA0013

सिमडेगा श्रीहरि वनवासी विकास समिति झारखंड द्वारा संचालित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सलडेगा में गुरुवार को धूमधाम से राष्ट्रीय खेल दिवस (national-sports-day) मनाया गया ।हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्म दिवस के अवसर पर विद्यालय के चारों दल छत्रपति शिवाजी दल, आरुणि दल, एकलव्य दल और भरत दल के बीच खो – खो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया…

राज्य में पर्व त्यौहार को लेकर बेहतर हो विधि – व्यवस्था:हेमंत सोरेन

प्रतियोगिता में चारों दल के भैया और बहनों की दोनों टीम के बीच खो खो का लीग मैच खेला गया । कुल अंकों के आधार पर बहनों की ओर से फाइनल मैच भरत और शिवाजी दल के बीच खेला गया । इस मैच में भरत दल की टीम विजय हुई । भैयाओं के मैच में एकलव्य दल और भरत दल के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया ।फाइनल मुकाबले के विजेता एकलव्य दल बना । प्रधानाचार्य जितेंद्र कुमार पाठक के द्वारा भैया-बहनों की टीम को ₹2100 – ₹2100 का चेक प्रदान किया गया तथा भैया-बहनों को संदेश देते हुए कहा की खेल- कुद हमेशा जीवन का अंग होना चाहिए । यह हमें अनुशासन तथा टीमवर्क सीखता है । शुभकामना देने वालों में मुख्य रूप से आचार्य मनोज प्रसाद, आशीष बड़ाईक , मनोज कुमार , ओमप्रकाश आलोकनाथ साहू , निरंजन सिंह अभय तिर्की, अनुज , गौरी देवी , सीमा कुमारी ,सोनिया कुमारी , गीता कुमारी , टिकेश्वरी कुमारी, सुलोचना कुमारी , मुदित टोप्पो , ममता कुमारी, प्रमिला किंडो , आशा मुंडा ,चंपा मांझी ,सरिता कुमारी , मीरा कच्छप, संतोषी कुमारी, उषा कुमारी, अनिता कुमारी,रश्मि बड़ाईक, रोशनी कुमारी,अलका कुमारी एवं अन्य उपस्थित थे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via