नक्सली संगठन TPC के सात नक्सली अरेस्ट (Naxal Arrest)
Naxal Arrest
चतरा के पिपरवार थाना पुलिस ने टीपीसी के सब-जानेल कमांडर सहित सात उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार उग्रवादियों में सब-जोनल कमांडर अनूप जी उर्फ छोटू राम उर्फ राजेन्द्र भूषण, सुनील उरांव, नंदलाल मुंडा, अर्जुन मानकी, चिरंजीवी कुमार झा, संजय भुईयां, विरेन्द्र उरांव शामिल है।
इनके पास से सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल एक, 21 गोली, देशी कट्टा दो, लेवी का 98 हजार रुपया, एक बाइक, आठ टीपीसी का नक्सली पर्चा सहित अन्य इलेक्ट्रॅनिक उपकरण बरामद किया गया है। एसपी राकेश रंजन ने मंगलवार को बताया कि विगत कुछ समय से पिपरवार थाना क्षेत्र में पुलिस की बढ़ती सख्ती के बाद प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन के सब जोनल कमाण्ड अनूप की ओर से लगातार विभिन्न कोल व्यवसायियों से टीपीसी के नाम पर लेवी की मांगकी जा रही थी।
एसपी ने बताया कि इस क्रम में 14 दिसम्बर की रात में पिपरवार थाना क्षेत्र के बेहरा गांव में एक कोल व्यवसायी के घर पर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए टंडवा एसडीपीओ शंभु कुमार सिंह के नेतृत्व में विशेष कार्यबल (एसआईटी) का गठन किया गया। एसआईटी ने मामले का खुलासा करते हुए टीपीसी के सब जोनल कमाण्डर अनूप जी उर्फ छोटू राम सहित कुल सात सक्रिय सदस्यों की गिरफ्तार किया गया।
एसपी ने बताया कि सब-जोनल कमांडर ने लातेहार जिला के कोसमाही साईडिंग में हुये दिलशेर खां के हत्या में भी अनूप जी उर्फ छोटू राम की अहम भूमिका थी। इसके अलावा पिपरवार थाना क्षेत्र के कोल व्यवसायियों- ठेकेदारों को व्हाट्सएप्प कॉल के माध्यम से लेवी की मांग को लेकर दी जा रही थी धमकी की घटनाओं में भी उसने अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। एसपी ने बताया कि टीपीसी के सब-जोनल कमांडर के खिलाफ आठ मामले, सुनील उरांव के खिलाफ चार मामले पूर्व से दर्ज है।