NAXAL: बेरमो भाकपा माओवादियों ने दूसरे दिन भी की पोस्टरबाजी, दहशत
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
NAXAL: भाकपा माओवादियों ने गोमिया प्रखंड के उग्रवाद प्रभावित चतरोचट्टी थाना क्षेत्र के कई गांव में पोस्टरबाजी कर पूरे इलाके में दहशत फैला दी है. क्षेत्र के चुटे, सवई, छोटकी सीधाबारा और कुर्कनालो में भाकपा माओवादी द्वारा जगह-जगह पोस्टर चिपकाने की सूचना है. इसी प्रकार आईईएल थाना क्षेत्र में भी पोस्टर मिला है.
बता दें कि एक दिन पहले लालपनिया थाना क्षेत्र के महज पांच सौ मीटर की दूरी पर ललपनिया मुख्य बाजार में करीब 8 पोस्टर चिपका कर सनसनी फैला दी थी. इसके बाद दूसरे दिन चतरोचट्टी थाना क्षेत्र में की पोस्टरबाजी





