ताला के बाद अब नीरू शांति भगत JMM में हुई शामिल
आजसू पार्टी के संस्थापक सदस्य और पूर्व लोहरदगा विधायक स्वर्गीय कमल किशोर भगत की पत्नी हैं नीरू शांति भगत JMM में शामिल हो गयी हैं, शनिवार, 12 अप्रैल को रांची में एक कार्यक्रम के दौरान जेएमएम के केंद्रीय महासचिव विनोद पांडे ने उन्हें और उनके कई समर्थकों को पार्टी की सदस्यता दिलाई। नीरू ने 2019 और 2024 में लोहरदगा विधानसभा सीट से आजसू के टिकट पर चुनाव लड़ा था, लेकिन दोनों बार उन्हें कांग्रेस के रामेश्वर उरांव से हार का सामना करना पड़ा।
2024 के विधानसभा चुनाव के बाद नीरू ने आजसू की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने पार्टी अध्यक्ष सुदेश महतो को पत्र लिखकर पार्टी के अंदर की समस्याओं की ओर ध्यान दिलाया था। इसके बाद उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की, जिसके बाद से उनके जेएमएम में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही थीं।
नीरू के जेएमएम में शामिल होने से ठीक एक दिन पहले, 11 अप्रैल 2025 को बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ताला मरांडी ने भी साहिबगंज के भोगनाडीह में हेमंत सोरेन की मौजूदगी में जेएमएम ज्वाइन किया था। ताला मरांडी बोरियो से दो बार विधायक रह चुके हैं और 2024 के लोकसभा चुनाव में राजमहल सीट से बीजेपी के उम्मीदवार थे, लेकिन उन्हें जेएमएम के विजय कुमार हांसदा से हार मिली।
जाहिर है नीरू और ताला जैसे प्रमुख नेता जेएमएम में शामिल हो रहे हैं, यह संकेत है अगले विधानसभा चुनावों के लिए JMM अपनी स्थिति मजबूत करने की कोशिश कर रही है।