20251120 092127

नीतीश कुमार आज 10वीं बार लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ, PM मोदी-अमित शाह समेत कई दिग्गज रहेंगे मौजूद

पटना : बिहार की सियासत में आज एक नया इतिहास लिखा जाएगा। जनता दल (यूनाइटेड) के सर्वेसर्वा नीतीश कुमार आज दसवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में दोपहर 1:30 बजे आयोजित होने वाले इस भव्य शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित केंद्र सरकार के कई वरिष्ठ मंत्री और एनडीए के प्रमुख नेता शामिल होंगे।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

राज्य सरकार और पुलिस मुख्यालय की ओर से समारोह को लेकर व्यापक सुरक्षा और व्यवस्थागत इंतजाम किए गए हैं। विशेष निर्देश जारी करते हुए पुलिस ने पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया है। समारोह के लिए दो अलग-अलग मंच तैयार किए गए हैं, जिनमें मुख्य मंच पर शपथ ग्रहण होगा और दूसरा मंच वीवीआईपी मेहमानों के लिए रहेगा। जिनमें 11 एनडीए और भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, केंद्र सरकार के कई कैबिनेट मंत्री एवं वरिष्ठ नेता, बिहार एनडीए के सभी नवनिर्वाचित विधायक और सांसद और विभिन्न क्षेत्रों की नामचीन हस्तियां शामिल रहेंगे।

सूत्रों के मुताबिक इस समारोह को 2024 लोकसभा चुनाव के बाद एनडीए की एकजुटता का बड़ा संदेश देने वाला मंच बनाने की तैयारी है। नीतीश कुमार की लगातार दसवीं बार मुख्यमंत्री बनने की घटना बिहार ही नहीं, देश की राजनीति में भी दुर्लभ मानी जा रही है। शपथ ग्रहण के बाद नीतीश कैबिनेट का गठन भी जल्द ही होने की संभावना है, जिसमें भाजपा और जदयू के बीच मंत्रालयों के बंटवारे पर अंतिम मुहर लगेगी।

गांधी मैदान में आम लोगों के लिए भी विशेष बैठने की व्यवस्था की गई है, ताकि नीतीश के समर्थक अपने नेता को दसवीं बार मुख्यमंत्री बनते देख सकें। मौसम साफ रहने की संभावना के बीच प्रशासन ने किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पूरी तैयारी कर रखी है।

बिहार की जनता और देश की नजरें आज पटना के गांधी मैदान पर टिकी हैं, जहां “सुशासन बाबु” एक बार फिर बिहार की कमान संभालने जा रहे हैं।

Share via
Send this to a friend