एनटीपीसी ने भी बिजली कटौती का भेजा नोटिस ।
डीवीसी के बाद अब एनटीपीसी ने भी राज्य सरकार को बिजली आपूर्ति में कटौती का नोटिस दिया है. एनटीपीसी ने 22 करोड़ रुपये बकाया को लेकर दिये गये नोटिस में कहा है कि यदि भुगतान नहीं किया गया, तो जेबीवीएनएल को की जा रही बिजली आपूर्ति में कटौती की जायेगी. जेबीवीएनएल ने नोटिस के बाद एलटीपीसी को भुगतान के लिए. प्रयास शुरू कर दिया है.
इन्हे भी पढ़े :- झारखण्ड में जावद से निपटने की तैयारी, आज से दिखेगा असर।
जेबीवीएनएल से मिली जानकारी के मुताबिक एनटीपीसी का बकाया सोमवार को भुगतान कर दिया जायेगा. एनटीपीसी राज्य में करीब 700 मेगावाट की आपूर्ति करता है. परु्च स्प मे एलटीपीसी के फरवका और बाढ़ पावर प्लॉट से झारखंड को बिजली दी जाती है, जो डीवीसी के कमांड एरिया को छोड़कर राज्य भर के तमाम हिस्से मे आपूर्ति की जाती है.
इन्हे भी पढ़े :- सीआइडी जाँच में निर्दोष निकले उग्रवादी बताए गए चार ग्रामीण।