Petrol

पेट्रोलियम डीजल एसोसिएशन ने दिया 10 दिनों का अल्टीमेटम

झारखंड में डीजल पर बट को दर को 22 से घटा कर 17 प्रतिशत करने और सरकारी बकाये का भुगतान करने की मांगें को लेकर झारखंड पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने सरकार को 10 दिनों का अल्टीमेटम दिया है. एसोसिएशन ने कहा है कि अगर 30 दिनों में सरकार उच्चस्तरीय कमेटी बनाकर मांगों पर विचार नहीं करती है, तो 2। दिसंबर को झारखंड के सभी पेट्रोल पंप बंद रखे जायेंगे. राज्य में कुल ,400 से अधिक पेट्रोल पंप हैं. इससे सीधे तौर पर 2.5 लाख से अधिक पावाे को आजाविका जदी एसोसिएशन के अध्यक्ष

इन्हे भी पढ़े :- एनटीपीसी ने भी बिजली कटौती का भेजा नोटिस ।

अशोक सिंह ने शुक्रवार को स्थानीय सम्मेलन में कहा कि 21 दिसंबर के पहले 13 से 20 दिसंबर तक सभी पेट्रोल पंपों पर जनजागरण अभियान आम लोगों को बताया जायेगा कि डीजल पर बैट घटाने से सरकार को कितना राजस्व का लाभ होग. डीजल वैट 22 प्रतिशत प्लस एक रुपये प्रति लीटर सेस के कारण पड़ोसी राज्यों उत्तपदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार, ओढ़िशा से काफी महग हो चुके हैं. अब तो भागी बहन भी झारखंड से तेल कहीं ले रहे है.

इन्हे भी पढ़े :- झारखण्ड में जावद से निपटने की तैयारी, आज से दिखेगा असर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via