O my God ! कपल की खतरनाक हरकत: रील के चक्कर में नहर में कूदे, वीडियो वायरल
O my God ! कपल की खतरनाक हरकत: रील के चक्कर में नहर में कूदे, वीडियो वायरल
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!आजकल सोशल मीडिया पर रील बनाना और फेमस होने की होड़ में लोग क्या-क्या नहीं कर रहे! ऐसा ही एक हैरान करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक कपल अपनी जान जोखिम में डालकर रील बनाता नजर आया।
वीडियो का लिंक
https://x.com/imnatasha09/status/1953708965671616658

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक नहर के किनारे एक कपल खड़ा है, जहां पानी का बहाव काफी तेज है। अचानक दोनों एक-दूसरे को पकड़कर नहर में कूद जाते हैं, बिल्कुल वैसे ही जैसे फिल्मों में स्टंट के दृश्य दिखाए जाते हैं। आसपास मौजूद लोग इस नजारे को देखते रहते हैं, और एक शख्स इसका वीडियो बनाता दिखता है। राहत की बात यह है कि इस जोखिम भरे स्टंट में कपल को कोई चोट नहीं आई।
सोशल मीडिया पर मशहूर होने की चाहत में लोग ऐसी खतरनाक हरकतें क्यों कर रहे हैं? जिंदगी अनमोल है, लेकिन कुछ लोग रील की चमक-धमक को इससे भी ऊपर मानने लगे हैं। यह वीडियो हमें सावधान करता है कि फेम के लिए अपनी जान को दांव पर लगाना कहीं से भी ठीक नहीं है। जिंदगी को रील से ज्यादा कीमत देना जरूरी है!







