20251202 181152

धुर्वा में पुरानी दोस्ती का खूनी अंत: नशे में गाली-गलौज पर दोस्त ने ही गोली मारकर कर दी हत्या, तौसीफ अंसारी गिरफ्तार

रांची : धुर्वा थाना क्षेत्र के सिठियो गांव में रविवार देर रात पुरानी दोस्ती खून से रंग गई। नशे की हालत में गाली-गलौज और गोली मारने की धमकी से गुस्साए दोस्त ने घर से देशी पिस्टल लाकर अपने ही 25 वर्षीय दोस्त की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने 24 घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मामला धुर्वा थाना कांड संख्या 318/25 है, जिसमें धारा 103(1)/3(5) BNS एवं 27 आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। मृतक की पहचान अरशद अंसारी (उम्र करीब 25 वर्ष), पिता असरूद्दीन अंसारी, साकिन सिठियो निचे मोहल्ला, थाना धुर्वा, जिला रांची के रूप में हुई है। शिकायत मृतक के चचेरे भाई निशांत अंसारी ने दर्ज कराई थी।

पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी तौसीफ अंसारी (उम्र करीब 28 वर्ष), पिता कमरूद्दीन अंसारी, साकिन सिठियो, थाना धुर्वा और मृतक अरशद अंसारी दोनों पुराने दोस्त थे और एक ही मोहल्ले में रहते थे।

आरोपी तौसीफ अपने बयान में बताया कि 1 दिसंबर 2025 को शाम करीब 7:30 बजे तौसीफ अकेला घटनास्थल (सिठियो) पर आग ताप रहा था। इसी दौरान नशे में धुत अरशद वहां पहुंचा और तौसीफ को, उसके पिता और बहन को गाली-गलौज करने लगा। साथ ही गोली मारने की धमकी भी देने लगा। गुस्से में तौसीफ घर गया, वहां से 7.65 एमएम पिस्टल लेकर लौटा और अरशद पर गोली चला दी। गोली लगते ही अरशद की मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस ने सोमवार को त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी तौसीफ अंसारी को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से हत्या में प्रयुक्त हथियार और कारतूस बरामद कर लिए गए हैं। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त एक देशी पिस्टल (7.65 एमएम), घटनास्थल से दो खाली खोखा (फायर किया हुआ) और 6 जिंदा कारतूस (7.65 एमएम) बरामद किए हैं।

Share via
Send this to a friend