ऑनलाइन प्लेटफाॅर्म DeogharMart की जल्द होगी शुरूआत : उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री.
देवघर : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में ऑनलाइन प्लेटफाॅर्म *#DeogharMart* वेबसाईट को लेकर चल रहे कार्याें की समीक्षा बैठक का आयोजन समाहरणालय सभागार में किया गया। इस दौरान उपायुक्त द्वारा जानकारी दी गयी कि देवघर जिला से जुड़े सामग्रियों के साथ लघु एवं कुटीर उद्योग यथा-पेड़ा उद्योग, लोहारगिरी उद्योग, मिट्टी के बर्तन निर्माण, सिलाई-कढ़ाई, बंबू उद्योग, लाह चुड़ी व लहठी उद्योग, जेएसलपीएस की दीदियों द्वारा निर्मित समान के अलावा स्थानीय लोगों द्वारा निर्मित सामानों को सूचीबद्ध किया जा रहा है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!साथ ही विक्रय हेतु सामानों को बेहतर करते हुए उनके गुणवत्ता में सुधार एवं उनके बाजारीकरण की व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए इन उद्योगों को राज्य, देश के साथ-साथ विश्व स्तर पर ख्याति दिलाने का प्रयास किया जाएगा। ऐसे में आवश्यक है कि संबंधित विभाग के सभी अधिकारी जमीनी स्तर पर कार्य करते हुए स्थानीय लोगों द्वारा बनाये जा रहे सामग्रियों को चिन्ह्ति करते हुए देवघर मार्ट से जोड़ने की प्रक्रिया को गति दें, ताकि जल्द से जल्द देवघर मार्ट वेबसाईट का परीक्षण करते हुए इसकी शुरूआत की जा सके।
इसके अलावे बैठक के दौरान उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजंत्री ने मुख्यमंत्री लघु कुटीर उद्योग, जेएसएलपीएस, उद्योग विभाग, हस्तशिल्प उद्योग के अधिकारियों को निदेशित किया कि आपसी समन्व्य के साथ देवघर जिलान्तर्गत संचालित सभी छोटे-बड़े उद्योगों द्वारा निर्मित सामग्रियों को विश्वपटल पर लाने एवं निर्यात को बढ़ावा देने के दिशा में देवघर मार्ट से जल्द से जल्द जोड़ा जाय, ताकि जिले एवं राज्य का नाम के साथ-साथ इन उद्योगों से जुड़े हुए लोगो को भी आर्थिक रूप से सुदृढ़ और सशक्त किया जा सके। साथ हीं इस दिशा में विक्रय हेतु सामानों को सूचीबद्ध करने के अलावा ऑनलाइन पेमेंट, सामग्रियों की डिलिवरी आदि के कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण कर उपायुक्त कार्यालय को अवगत कराने का निदेश दिया, ताकि तय समय अनुसार देवघर मार्ट वेब पाॅर्टल का ट्रायल कर इसकी शुरूआत की जा सके।
इस दौरान उपरोक्त के अलावे* जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी श्री एबी राॅय एवं संबंधित विभाग के अधिकारी एवं वेब पोर्टल डेवलपमेंट टीम आदि उपस्थित थे।





