वनभोज सह मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
खलारी : खरवार भोगता समाज विकास संघ चतरा जिला समिति द्वारा वनभोज सह मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन चतरा के जलेद गोवा में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि झारखंड सरकार के श्रम मंत्री सत्यानन्द भोगता तथा विशिष्ट अतिथि केंद्रीय अध्यक्ष दर्शन गंझू, सरंक्षक योधेष्वर सिंह भोगता, पूर्व विधायक जयप्रकाश भोगता, गणेश गंझू, चतरा जिला परिषद अध्यक्ष ममता देवी, रमन गंझू, रामदेव सिंह भोगता, उमेश सिंह भोगता, नीरज भोक्ता, महेंद्र भोगता, हरेंद्र सिंह भोगता, झलकु गंझू, बनवारी सिंह भोगता आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जगदीश सिंह भोगता तथा संचालन विजय सिंह भोगता उपस्थित थे।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!कार्यक्रम में सर्वप्रथम नीलाम्बर पीताम्बर के चित्र पर अतिथियों ने माल्यार्पण किया। उसके बाद मुख्य अतिथि एव अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि मंत्री सत्यानन्द भोगता ने कहा कि समाज को एकजुट होने की जरूरत है। हमारा समाज अब काफी विकास कर रहा है। समाज के विकास में हरसंभव मदद करेंगे। वही पूर्व विधायक जयप्रकाश सिंह भोगता, गणेश गंझू, चतरा जिला परिषद अध्यक्ष ममता देवी ने समाज की एकजुटता एव शिक्षा एव विकास पर बल दिया। इस मौके पर मंत्री एवं अन्य अतिथियों के द्वारा कई लोगो को सम्मानित किया गया। इस मौके पर बाबूलाल गंझू, कामेष्वर भोगता, नामधारी गंझू, रंजीत भोगता, राजू गंझू, छोटू सिंह भोगता, उमेश गंझू, आशीष गंझू, तारकेष्वर गंझू, कामख्या प्रताप भोगता, प्रकाश गंझ, अमृत भोगता, मोहन गंझू सहित चतरा जिला के अलावा झारखंड के सभी जिलों से समाज के लोग उपस्थित थे।
खलारी, मो मुमताज़





